अफसरों तक पहुंची शिकायत तो आए राशन का पैकेट
प्रयागराज (ब्यूरो)। राशन के पैकेट गंगा के किनारे द्रौपदी घाट, नेवादा, राजापुर, गंगानगर, बेली, म्योराबाद, मेंहदौरी, शंकरघाट, चांदपुर, सलोरी, छोटा बघाड़ा, गोविंदपुर, बड़ा बघाड़ा, शिवकुटी, चिल्ला, सादियाबाद, दारागंज में बांटा गया। हर जगह पर पांच-पांच सौ पैकेट भेजा गया। टोटल तीन हजार के करीब पैकेट का इंतजाम किया गया था। इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की माने तो पानी भर जाने से बिजली पूरी तरह से काट दी गई है। जिसके चलते खाना-पानी बनाने में समस्या आ रही है। वहीं पीने के पानी की भी समस्या बनी हुई है। मोटर नहीं चलने से ऊपर के हिस्से में पानी पहुंच पा रहा है। प्रशासन द्वारा पानी की बोतल गिन कर दिया जा रहा है। जो इस उमस भरे मौसम में जल्द ही खत्म हो जा रहा है।