लाइनमैन की पिटाई के मामले में कार्रवाई करने से टालमटोल कर रही थी पुलिस लाइनमैन की पिटाई के मामले में पुलिस की कार्रवाई न होने से नाराज बिजलीकर्मियों ने रविवार को नैनी थाने का घेराव किया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा कायम किया. जिसके बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. एफआइआर की कापी मिलने के बाद बिजलीकर्मी शांत हुए और फिर वापस चले गए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमेश्वर पावर हाउस पर धीरज लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि मानस विहार कालोनी के लिफ्ट का बिजली कनेक्शन बिल जमा न होने के कारण काट दी गई थी। शनिवार रात कुछ लोगों ने संविदाकर्मी धीरज को बिजली ठप होने की शिकायत करके बुलाया। इसके बाद उससे लिफ्ट की लाइट चालू कराने का दबाव बनाया जाने लगा। जब उसने कनेक्शन जोडऩे से मना किया तो धीरज की जमकर पिटाई की गई। साथ ही केबिन बाक्स की चाभी भी छीन ली। यह भी आरोप है कि जख्मी धीरज का मेडिकल कराया गया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे आक्रोशित बिजली विभाग के एसडीओ, जेई समेत अन्य कर्मचारियों ने रविवार को थाने पहुंचकर घेराव शुरू कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया।

पिटाई प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सुरेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नैनी

Posted By: Inextlive