फाल्ट आने पर पता नहीं चलता कौन तार किस घर का
प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन 'टेंशन दे रहे लटकते तारÓ में कुछ तस्वीरें नैनी एरिया से भी सामने आई है। जहां गली के अंदर तार एक-दूसरे से इतने उलझे हुए हैं कि फाल्ट होने पर पता ही नहीं चल पाता है कि कौन सा तार किस घर का है। वहीं तार भी बल्लियों के सहारे दौड़ाया गया है। यह मामला यमुनापार एरिया के नैनी सच्चा बाबा नगर मोहल्ले की है। मोहल्ले में अगर किसी एक तार में फाल्ट हो जाए तो निश्चित है कि उसमें उलझे हुए तार किसी बड़े खतरे को पैदा कर सकते हैं। सच्चा नगर बाबा के लोग खतरों के बीच लाइट जलाने को मजबूर है।
इस बस्ती में करीब 5 दर्जन से अधिक कनेक्शन धारक हैं। इन सभी के यहां बांस-बल्लियों के सहारे बिजली आपूर्ति की जाती है। जबकि शासन का नियम है की मेन खंभे से दो सौ मीटर की दूरी पर अगर दो कनेक्शनधारक हैं तो बिजली का खंभा लगाना अनिवार्य है। जबकि यहां तो पांच दर्जन से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं।
कई बार कर चुके हैं शिकायत
मोहल्ले के रहने वाले विनोद और संजय ने कई बार विद्युत अधिकारियों से मांग करते हुए मोहल्ले से बल्लियों के सहारे आपूर्ति की जा रही तारों को हटाने को कहा। बावजूद विभाग की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि कोई हादसा होगा। तब जाकर विद्युत अधिकारी जागेंगे। कैंपेन के अंतिम दिन शनिवार को विद्युत अधिकारी वर्चुअल जुड़कर इस समस्या से कब तक निजात दिला सकेंगे। इसपर अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही बताएंगे अभी तक कहां-कहां और कितना कार्य हो चुका है।
अगर आपके क्षेत्र में भी लटक रहे तार खतरे की आशंका पैदा करते हैं या फिर बिजली संबंधित कोई समस्या हो तो इससे जुड़कर सवाल पूछ सकते हैं।