चेक करने गया स्कूटी, लौटा नहीं
प्रयागराज ब्यूरो । एक युवक को अपनी स्कूटी बेचनी थी। उसने ओलेक्स एप पर स्कूटी बेचने की जानकारी रजिस्टर्ड की। इस पर युवक के पास एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने स्कूटी खरीदने की बात कही। दोनों की मुलाकात दारागंज में प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन के पास मुलाकात हुई। इसके बाद स्कूटी खरीदने वाले युवक ने स्कूटी चेक करने की बात कहीं, वह स्कूटी चेक करने के लिए ले गया मगर लौटा ही नहीं। परेशान हाल युवक ने स्कूटी चोरी का केस दारागंज थाने में दर्ज कराया है।
हंडिया के भुई गांव का रहने वाला राजकुमार दुबे दारागंज में किराए पर रहता है। राजकुमार अपनी स्कूटी बेचना चाहता था। उसने ओलेक्स एप पर स्कूटी की डिटेल रजिस्टर्ड की। इसके बाद उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले युवक ने अपना नाम पीयूष सिंह बताया। राजकुमार और पीयूष की मुलाकात प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन के पास रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। पीयूष ने स्कूटी देखी। इसके बाद पीयूष ने कहा कि वह स्कूटी चेक करना चाहता है। राजकुमार ने उसे स्कूटी की चाभी दे दी। पीयूष ने स्कूटी स्टार्ट की इसके बाद चल पड़ा। कुछ देर में राजकुमार को लगा कि उसके साथ धोखा हो गया। वह स्कूटी के पीछे चिल्लाते हुए भागा, मगर पीयूष रुका नहीं। वह स्कूटी लेकर भाग निकला। राजकुमार ने स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दारागंज थाने में दर्ज कराई है।