जिला पंचायत होकर गए म्योहाल
प्रयागराज (ब्यूरो)। लॉ विवि के प्रथम सत्र के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान स्टैनली रोड पर दोपहर बारह बजे से रूट डायवर्जनलागू कर दिया गया था, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई थी। तेलियरगंज से आने वालों को म्योहाल सीधे नही जाने दिया गया। उन्हें जिला पंचायत सभागार होकर जाना पड़ा। इसकी वजह से हवाई जहाज चौराहा पर जाम भी लग गया। लोगों को पास कराने में ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
देर शाम तक जारी रही व्यवस्था
यह व्यवस्था देर शाम तक लागू रही। हुआ यूं कि कार्यक्रम का आयोजन एएमए कन्वेंशन सेंटर में किया जाना जो म्योहाल चौराहे के एकदम नजदीक है। इस कार्यक्रम में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ व सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा तमाम वीवीआईपी शामिल होने वाले थे। इसको देखते हुए दोपहर बारह बज के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बेली अस्पताल के नजदीक राजापुर चौराहे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया। सभी वाहनों को सीधे नही भेजकर हवाई जहाज चौराहा व जिला पंचायत सभागार होकर निकाला गया। दोनों ओर से यही व्यवस्था होने पर इस रोड पर जाम लग गया। बाद में अलग से ट्रैफिक के जवान लगाकर यातायात को सरल बनाया गया।
बड़े हनुमान दर्शन पर निकले सीजेआई
बताया गया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सीजेआई मां गंगा की आरती संगम एरिया में करेंगे और फिर बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन भी करेंगे। वह शनिवार दोपहर को वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वही सीएम योगी कार्यक्रम समाप्ति के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन शिव प्रसाद गौड़ और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।