कुंभ में प्लेटफार्म पर 'वेट' को अनुमति नहीं
प्रयागराज (ब्यूरो)। कुंभ 2025 के दौरान ट्रेन से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था व्यवस्था की जा रही है। उन्हें प्लेटफार्म पर पहुंचकर ट्रेन का वेट करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। बल्कि उन्हें बीच बीच में रोका जायेगा। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लग जाने की सूचना मिलने पर उन्हें पार्ट-पार्ट में प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए छोड़ा जायेगा। ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इस तरह की योजना बनायी जा रही है। लगभग इसी तरह की सुविधा प्रयागराज और आसपास के सभी स्टेशनों पर लागू की जाएगी।
जिस दिशा की ट्रेन, उसी दिशा के यात्री
महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए इस रणनीति पर सहमति बन गई है और दो अगस्त को सीआरबी के साथ होने वाली महाकुंभ की बैठक में इसे प्रस्तावित कर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से इस प्रक्रिया को स्क्रीन पर पीपीटी के जरिए प्रजेंट किया जायेगा। मेले के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, मेला प्रशासन व रेलवे का कंट्रोल कमांड सेंटर होगा। यह सभी सेंटर इंटीग्रेटेड होंगे, जहां से भीड़ की मौजूदगी और भीड़ के प्रवाह का आंकलन होगा। महाकुंभ के दौरान रूट वाइज ट्रेनें चलनी हैं, ऐसे में यह तैयारी भीड़ प्रबंधन में कारगर होगी। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रामबाग व झूंसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रूट वाइज ट्रेनें चलाने से भीड़ के प्रवाह में टकराहट नहीं होगी।
नैनी व प्रयागराज जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मेजा रोड, मांडा रोड, ङ्क्षवध्याचल, मीरजापुर, चुनार की ओर।
प्रयागराज जंक्शन कानपुर, भरवारी, सिराथू ,खागा, फतेहपुर की ओर।
प्रयागराज जंक्शन, नैनी व छिवकी स्टेशन जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर।
प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन फूलपुर, भदोही, लालगंज, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, अयोध्या धाम की ओर।
रामबाग व झूंसी स्टेशन ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर की ओर।
सीआरबी कल आएंगे, आज एनआर के जीएम परखेंगे तैयारी
महाकुंभ में रेलवे की तैयारियों को परखने के लिए दो अगस्त को रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा (सीआरबी) का दौरा प्रस्तावित है। उनके आने से पहले प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों को संतोषजनक स्थिति में दिखाने और व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए एनसीआर समेत पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर रेलवे ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी प्रयाग आएंगे। यहां वह पुनर्विकसित हो रहे प्रयाग व फाफामऊ समेत आरयूबी-आरओबी की प्रगति देखेंगे। प्रयाग व फाफामऊ से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन होना है। एनी बेसेंट आरयूबी, सलोरी आरओबी, गोहरी, 40 नंबर गोमती आरओबी आदि से भीड़ का प्रवाह सुगम होना है। इन कार्यों को उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा कराया जा रहा है। सभी कार्यों को महाकुंभ से पहले पूरा होना है। जीएम प्रयाग स्टेशन के साथ आरओबी-आरयूबी को भी देखेंगे। सीआरबी के आगमन के बाद जीएम अपनी रिपोर्ट भी उन्हें देगे। जीएम सुबह 7.25 बजे लखनऊ पहुंचेगे इसके बाद रायबरेली-ऊंचाहार के रास्ते फाफामऊ-प्रयाग आएंगे।