यूपीपीएससी की साइट ओपन न होने और सर्वर के बेहद स्लो रिस्पांस से स्टॉफ नर्स ग्रेड-2 के पोस्ट पर सेलेक्ट हो चुके तमाम कैंडीडेट्स अपना डाक्यूमेंट ही अपलोड नहीं कर पाये. किसी तरह से फॉर्म फिल कर दिया तो ओटीपी आने में घंटों लग रहे थे. अभ्यर्थियों के पास डाक्यूमेंट्स को फिजिकल फाइल करने का आप्शन था लेकिन प्राब्लम यह थी कि इसे सब्मिट तभी किया जा सकता था जब आनलाइन सब्मिशन का प्रिंटआउट साथ में अटैच हो. इसके चलते अभ्यर्थी दिन भर परेशान रहे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर चक्कर लगा रहे थे ताकि कोई साल्यूशन मिले. कोई साल्यूशन न मिलने पर उन्होंने अखबारों के दफ्तर का चक्कर लगाना शुरू कर दिया.

प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के दफ्तर पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि वेबसाइट का पिछले पांच दिन से यही हाल है। डाक्यूमेंट अपलोड करने के लिए तीन दिन से तो रात में भी जगकर कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लास्ट डेट बढ़ाई नहीं गई तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनका कहना है कि लोक सेवा आयोग को इसकी जानकारी है फिर भी वेबसाइट पर सुधार नही हुआ।

अंतिम डेट पर भी नही मिली राहत
बता दें कि स्टाफ नर्स ग्रेड टू की भर्ती लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई थी। इसके रिटेन का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। सफल कैंडीडेट्स को 13 नवंबर तक डाक्यूमेंट जमा करना था। यह प्रक्रिया आनलाइन पूरी की जानी थी। आनलाइन फॉर्म सब्मिट हो जाने के बाद प्रिंटआउट लेकर डाक्यूमेंट्स के साथ इसे आयोग में सब्मिट करना था। लास्ट डेट थी तो आज वे यहां आ गये थे लेकिन यहां भी साल्यूशन नहीं मिला। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक दिन पहले ही लोक सेवा आयोग के अधिकारियों से वेबसाइट में खराबी की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इसके बाद भी शनिवार को वेबसाइट में सुधार नही हुआ। इस बार 3012 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।

हमलोग बहुत परेशान हो गए हैं। काफी दिन से कोशिश कर रहे हैं लेकिन आवेदन नही हो पा रहा है। आयोग को किसी तरह से हमारी परेशानी का हल निकालना चाहिए।
संध्या सिंह

आयोग अगर इस मामले को संज्ञान में ले तो हमारी समस्या का हल निकल सकता है। वेबसाइट खराब है इसलिए अंतिम डेट की मियाद बढ़ा दी जानी चाहिए।
मनीष

एक दिन पहले आयोग को इसकी जानकारी दी गई थी। हमें कहा गया था कि इसे ठीक करा दिया जाएगा। लेकिन शनिवार को फिर से वेबसाइट काम नही कर रही थी।
अतुल तिवारी

हमलोग सुबह से साइबर कैफ का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन वेबसाइट की समस्या दूर नही हो रही है। अब समझ नही आ रहा है कि क्या किया जाए। बहुत लोग ऐसे वंचित रह जाएंगे।
सविता चौहान

अंतिम डेट से पांच दिन पहले से वेबसाइट काम नही कर रही है। हजारों अभ्यर्थी इसस परेशान हो गए हैं। आवेदन नही कर पाएंगे तो वह परीक्षा में कैसे बैठेंगे।
माधव गुप्ता

इसके पहले 2018 में भर्ती निकली थी। तीन साल से इंतजार चल रहा था। लेकिन जब मौका आया तो वेबसाइट ने धोखा दे दिया। आयोग को हमारी समस्या को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर देनी चाहिए।
ज्ञान सिंह

Posted By: Inextlive