401 बूथों पर होगी वेब कास्टिंग
401 बूथों पर होगी web casting
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश ALLAHABAD: विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने जिले के कुल 401 बूथों पर वेब कास्टिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं। इनमें से 38 बूथ क्रिटिकल हैं और नॉन सीपीएमएफ बूथों की संख्या 363 निर्धारित की गई है। वेब कास्टिंग वाले सर्वाधिक बूथ फाफामऊ विधानसभा में हैं और सबसे कम बूथ इलाहाबाद उत्तरी में हैं। कहां कितने web casting वाले बूथ विधानसभा वेबकास्टिंग वाले बूथ फाफामऊ 63 सोरांव 60 फूलपुर 45 प्रतापपुर 55 हंडिया 20मेजा 36
करछना 32 इलाहाबाद पश्चिमी 23 उत्तरी 01दक्षिणी 03
बारा 45 कोरांव 18 कुल- 401 Video camera और micro observers करेंगे निगरानी इस बार चुनाव में जिले के बारह विधानसभा में कुल 345 मतदान केंद्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। सवा्रधिक इलाहाबाद पश्चिम में 142 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जानी है। इसी क्रम में 214 केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। करछना के 17 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिँग की जाएगी। जो सभी विधानसभाओं में सबसे ज्यादा हैं।