राष्ट्रीय एकता दिवस पर सोमवार को अफसरों ने दिलाई एकता व अखण्डता की शपथपुलिस लाइंस से रिक्रूट आरक्षियों के द्वारा निकाली गई रन फार यूनिटी की रैली व रेसराष्ट्रीय एकता दिवस पर सोमवार को सरकारी विभागों में बड़े ही शिद्दत से मनाया गया. पुलिस विभाग द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. हर विभाग में अधिकारियों के नेतृत्व में एकता बनाए रखने के लिए संकल्प लिया गया. इसी तरह के कार्यक्रम पीएसी और जीआरपी के जवान भी आयोजित किए. कलक्ट्रेट में कर्मचारियों को डीएम संजय खत्री द्वारा एकता एवं अखण्डता का संकल्प दिलाया गया.


प्रयागराज ब्यूरो, सुबह के वक्त सबसे पहले पुलिस लाइंस में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विधि कार्यक्रम हुए। अधिकारियों द्वारा जवानों को एकता अखण्डता व भाई चारा बनाए रखने का संदेश दिया गया। एकता व भाई चारे के कई फायदे गिनाते हुए अफसरों द्वारा रन फार यूनिटी कार्यक्रम को हरी झण्डी दी गई। पुलिस लाइंस के रिक्रूट आरक्षियों द्वारा अफसरों की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई। सड़कों पर दौड़ते हुए पब्लिक को एकता बनाए रखने का संदेश दिया गया। इन सबके पूर्व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा मातहतों को एकता व अखण्डता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। इसी तरह गंगापार में एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल व यमुनापार में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित द्वारा जवानों को एकता एवं अखण्डता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इसी तरह धूमनगंज पीएसी कैंपसी में भी जवानों द्वारा एकता और अखण्डता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सभागार में प्रदर्शनी लगाई गई। सांसद केशरी देवी पटेल ने सरदार पटेल को नमन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

Posted By: Inextlive