'संकल्प निभाना है, हर एक बूंद बचाना हैÓ
प्रयागराज (ब्यूरो)। यह संकल्प निभाना है-हर एक बूंद बचाना है, विषय बिन्दु पर भूजल सप्ताह का आयोजन भूगर्भ जल विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रयागराज जंक्शन, सिविल लाइंस बस स्टैण्ड, प्रयाग जंक्शन, रामबाग रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से गोष्ठी की गयी। साथ ही पम्फ्ल्ेाट, इत्यादि का वितरण किया गया। भूगर्भ जल विभाग के कार्मिकों ने शहरी क्षेत्र में जल स्तर में अत्यधिक गिरावट से जन-मानस को भविष्य में होने वाली समस्या तथा जल संरक्षण के महत्व एवं उपायों से अवगत कराया। सोमवार सुबह सर्किट हाउस में भूजल सप्ताह-2023 का उदघाटन समारोह सीडीओ की मौजूदगी में होगा। जिसमें जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त स्वंय सेवी संस्था के सदस्य, आर्किटेक्ट्स, होटल/ मैरिज हाल एसोसिएशन के पदाधिकारी, उद्योग/व्यापार के सदस्य, जल संरक्षण पर कार्य करने वाली संस्थाओं के सदस्य इत्यादि उपस्थित रहेंगे।