सर यहां बोल कर लिखवाया जा रहा उत्तर
यूपी बोर्ड मुख्यालय के वाट्सएप नंबर पर दिन भर आ रही कॉल
अलग-अलग जिलों से कॉल कर लोग दे रहे नकल की जानकारी ALLAHABAD: हलो, सर यूपी बोर्ड से बोल रहे हैं। सर हमारे घर के पास जो स्कूल है, वहां पर खूब नकल हो रही है। जिन बच्चों ने पैसे दिए हैं, उनको बोल कर पेपर सॉल्व करवाया जा रहा है। ये नजारा आज कल यूपी बोर्ड मुख्यालय में दिखाई दे रहा है। यहां पर बोर्ड की ओर से जारी किए गए वाट्सएप नंबर पर लोगों की कॉल आ रही है और लोग बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूलों में चल रही नकल की कंप्लेन कर रहे हैं। कंप्लेन लिखने के बाद तत्काल उस जिले के डीआईओएस को बोर्ड की ओर से सूचना दी जा रही है। पहली बार जारी किया नंबरउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए बोर्ड की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं। पहली बार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए अलग प्रयोग किया है। बोर्ड की ओर से कुछ दिन पहले वाट्सएप नंबर जारी किया गया। इस पर आम जनता परीक्षा केन्द्रों में हो रही नकल की जानकारी दे रही है। इस नंबर को हैंडिल करने वाले उप सचिव प्रशासन शिवलाल ने बताया कि सुबह की पाली के समय से ही वाट्सएप नम्बर पर कॉल आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो दूसरी पाली की परीक्षा के समाप्त होने तक लगातार जारी रहता है। बोर्ड की ओर से सभी सूचनाओं को संकलित किया जा रहा है और संबंधित जिलों के डीआईओएस को जानकारी दी जा रही है। वाट्सअप नम्बर पर सभी जिलों से लगातार कॉल आ रही है। अभी तक तकरीबन तीन सौ कॉल विभिन्न जिलों से आ चुकी है।