भोर में हुई जोरदार बारिश के बाद ऑफिस के भीतर घुसा पानी

निकासी की व्यवस्था न होने से अफसर भी नहीं पहुंच सके सीट तक

आरटीओ कार्यालय में बारिश होने के बाद जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शनिवार सुबह झमाझम बारिश होने से आरटीओ कार्यालय में पानी घुस गया। कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो परिसर के अलावा कमरों में भी जलभराव था। इसकी वजह से कामकाज ठप रहा। कागजी काम के लिए कार्यालय पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

अफसरों के कमरों में घुस गया था पानी

शनिवार को बारिश होने के बाद आरटीओ प्रशासन, आरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रशासन समेत अन्य सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कमरे में पानी भर गया था। मशक्कत के बाद दोपहर बाद कर्मचारी पानी निकाल सके। जलभराव होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर सर्वर चालू नहीं किया गया। इसलिए विभागीय कामकाज ठप रहे। वाहन संबंधी दस्तावेज बनवाने या नवीनीकरण कराने आए लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। एआरटीओ (प्रशासन) सियाराम वर्मा का कहना है कि कार्यालय के पीछे का नाला सकरा होने के कारण बारिश का पानी तेजी से निकल नहीं पाता है। शीघ्र ही नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता करके समस्या का स्थाई समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। कार्यालय में बारिश का पानी घुसने पर रिकार्ड रूम में रखी फाइलों को भी नुकसान होता है। एक या दो दिन तक कार्यालय का कार्य भी प्रभावित होता है।

Posted By: Inextlive