पानी की सप्लाई न-न रे बाबा ना बाबा
प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम से लेकर जलकल विभाग तक के अफसरों की बेरुखी और कर्मचारियों की ढिलाई का दंश प्यासी पब्लिक भुगत रही है। शहर के तेलियरगंज जोधवल एरिया के सैकड़ों घरों में 72 घंटे यानी तीन दिन से सप्लाई का पानी नहीं पहुंचा। अपर नगर आयुक्त से लेकर महाप्रबंधक जलकल, अधिशासी अभियंता मुख्यालय तक से शिकायत करके थक चुके हैं। समस्या को निस्तारित कराने के बजाय अधिकारी खुद अपनी समस्या पब्लिक को समझाने में जुटे रहे।
जल चढ़ाने को तरस गए लोग
लगातार पहुंचीं शिकायतों के बाद मोहल्ले के पहुंचे कर्मचारी पानी सप्लाई बहाल कराने का जतन करने के बजाय पाला चूम कर वापस चले गए। तीन दिन से पानी के लिए तरस रहे लोगों द्वारा एरिया के पार्षद से शिकायत की गई। उनके द्वारा समस्या निस्तारण सक्रियता दिखाने के बजाय बेरुखी अंदाज में जवाब दिया गया। सावन के इस महीने में सनातन धर्म को मानने वाले लोग घरों में भोर से ही पूजा पाठ व अनुष्ठान करते हैं। बगैर पानी के लोगों की आस्था व पूजा पाठ पर तो असर पड़ ही रहा है। इन घरों में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के अध्ययन पर भी पानी फिर गया है। छात्र से लेकर स्थानीय लोग तो जगह-जगह लगे आरओ प्लांट के बोतल पानी को खरीद कर गला तर करने से लेकर खाना बनाने तक का काम रहे हैं।
इस एरिया को जोधवल काली माधव स्कूल से बाईं रोड के नाम से जानते हैं। यहां 72 घंटे से अधिक का समय हो गया वाटर सप्लाई नहीं आया। आरओ का पानी मंगाकर काम चला रहे हैं। शिकायत तो तमाम अफसरों से की गई। कोई सुनने वाला नहीं है। कितनी परेशानी हो रही बगैर पानी आप समझ सकते हैं।
विश्वास यादव, छात्र जोधवल तीन दिन हो गए हैं। इस एरिया में पानी नहीं आ रहा। गुरुवार रात करीब आठ बजे टैंकर आया। वह भी पांच से छह सौ मीटर दूर खड़ा कर दिए। इतनी दूर से पानी कितना ढोएं। पीने भर के लिए ले आ लेते हैं। दिन भर उम्मीद रहती है शायद पानी आए पर आज भी नहीं आया। विभाग क्या कर रहा। किसी की समझ नहीं आ रहा।
अनुज मिश्रा, छात्र जोधवल
कहने के लिए शहर स्मार्ट है। मगर स्मार्ट जैसी कोई व्यवस्था यहां नहीं है। यदि रूम बदलें की सोचें तो कमरा खोजें कि पढ़ाई सिर पर परीक्षाएं। जैसे-तैसे काम चला रहे क्या करें। अधिकारियों को सब पता है। मगर जलकल बिजली विभाग और बिजली विभाग जलकर पर समस्या घुमा रहा है।
पियुष सिंह, छात्र जोधवल
गौरव दुबे, छात्र जोधवल
समस्या का निस्तारण कराने के लिए जिम्मेदारों को कहा गया है। बताया जा रहा है कि बिजली की समस्या के चलते पानी सप्लाई बाधित है। बिजली विभाग की समस्या है तो उसमें हम क्या कर सकते हैं।
कुमार गौरव, महाप्रबंधक जलकल रात में पानी का टैंकर भेजा गया था। समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारी भी भेजे गए हैं। उनके द्वारा जो दिक्कत बताई जा रही है उसे दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है। समस्या बिजली विभाग से रिलेटेड बताई गई है।
शिवम मिश्रा, अधिशाषी अभियंता मुख्यालय जलकल