वाटर स्प्रे से होगा पाल्यूशन पर प्रहार
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहरी एरिया में नगर निगम पाल्यूशन से जंग छेडऩे की तैयारी कर चुका है। इस जंग के लिए वाटर स्प्रे को ढाल की तरह यूज किया जाएगा। सिटी के जिस भी क्षेत्र में पाल्यूशन लेबल बढ़ेगा वहां वाटर स्प्रे अभियान चलाया जाएगा। यह कार्य हाईटेक मशीनों के जरिए होगा। वाटर स्प्रे के साथ-साथ उस इलाके में विशेष सफाई कराई जाएगी। वाटर स्प्रे के साथ विशेष सफाई संग नालियों व नालों में दवाओं का छिड़काव भी किया जाएगा। साथ ही नगर निगम के जोन कार्यालयों में मौजूद कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ों में माइक लगाकर लोग जागरूक किए जाएंगे। महाकुंभ के मद्देनजर सड़क चौड़ीकरण व रोड निर्माण आदि के लिए की जा रही तोडफ़ोड़ के चलते उड़ रही धूल से कई क्षेत्रों में पाल्यूशन लेवल बढ़ गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि वाटर स्प्रे से धूल जमीन पर बैठ जाएगी और पाल्यूशन लेवल बेहर हो जाएगा।
सफाई व दवा छिड़काव पर भी होगा जोर
निर्माण कार्यों व तोडफ़ोड़ के चलते शहर में एयर क्वालिटी की स्थिति कई क्षेत्रों में बिगड़ती जा रही है। तेलियरगंज एरिया के बाद झूंसी भी कुछ दिनों पूर्व पाल्यूशन मामले में डेंजर जोन बन गया था। झूंसी का पाल्यूशन लेवल वहां छाने वाली धुध से ही पता चलता है। इन स्थितियों से लोगों को सांस तक लेेने में दिक्कतें हो रही थीं। लोग बीमार नहीं पड़ें, इसके लिए नगर निगम पाल्यूशन सुधार को लेकर कमर तोड़मेहन का प्लान तैयार कर चुका है। उड़ रही धूल को वाटर स्प्रे के जरिए जमीन पर बैठाने का प्लान तैयार हो चुका है। इस कार्य में तीन वाटर स्प्रे मशीनें लगाई जाएंगी। जिसके जरिए जिस भी क्षेत्र में पाल्यूशन लेवल खराब होगा वहां पर फौरन टीमें वाटर स्प्रे का काम करेंगी। विभागीय अफसरों की मानें तो वाटर स्प्रे के साथ विशेष सफाई अभियान चलाकर नालियों व नालों में दवाओं का भी छिड़काव किया जाएगा। साथ ही कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ों में माइक लगाकर उस क्षेत्र के लोग जागरूक किए जाएंगे। माइक से बताया जाएगा कि पाल्यूशन लेवल सुधार के लिए पब्लिक किस तरह से सपोर्ट करे। जन सहयोग मिलते ही उस एरिया का एयर शुद्ध हो जाएगा।
डॉ। अभिषेक नगर स्वास्थ्य अधिकारी