पाइप फटने से रोड पर बह रहा पानी
प्रयागराज (ब्यूरो)। छोटा बघाड़ा सब्जी मंडी के पास लगा नलकूप का मोटर मंगलवार को जल जाने से 1500 से अधिक घरों में जलसंकट बढ़ गया है। क्षेत्रीय पार्षद ने जलकल के अधिकारियों को सूचना दी गई। लेकिन न तो नलकूप ठीक करने कोई पहुंचा और न कोई वाटर टैंकर भेजा गया। सुबह पांच बजे से मोटर जलने से लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ा। 41 हार्स पावर की मीटर जलने से छोटा बघाड़ा, पाल चौराहा,भागीरथी चौराहा के लोगों को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ा। राकेश कुमार मौर्या,हरिमोहन यादव, नोखेलाल पटेल, श्यामचंद्र साहू ने बताया कि पानी की आपूर्ति न होने से दूसरे मोहल्ले में जाकर स्नान करना पड़ा। लोगों ने अधिकारियों को सूचना दी। उसके बाद कोई भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया।