बीपीसीएल नैनी में सामने आयी घटना सीआईएसएफ में थी तैनातीपरिवारवालों की आशंका पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी बॉडी


प्रयागराज (ब्यूरो)। केंद्रीय इंडस्ट्रियल सेफ्टी फोर्स (सीआईएसएफ) के सफाईकर्मी तारकेश्वर नाथ (50) की सोमवार सुबह बॉडी नाले में मिली। बॉडी नाले में मुंह के बल पड़ी थी। तलाश रहे साथियों की नजर उस पर पड़ी तो सभी सन्नाटे में आ गए। उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। खबर मिली तो परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। बॉडी की कंडीशन को देखते हुए सभी ने अनहोनी की आशंका जतायी। इस पर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मेजा एरिया का था रहने वाला
मेजा थाना क्षेत्र के ओनउर गांव निवासी तारकेश्वर नाथ सीआईएसएफ में वाशरमैन के पद पर तैनात था। उसकी ड्यूटी नैनी एरिया के बीपीसीएल कंपनी में थी। यहां सीआईएसएफ के कई जवान ड्यूटी में रहते हैं। बताते हैं कि इन लोगों के रहने के लिए बीपीसीएल में बैरक बने हुए हैं। रविवार की सुबह 11 बजे बैरक की चेकिंग हुई। इस बीच तारकेश्वर नाथ वहां नहीं मिला। परिजनों की मानें तो इसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। सीआईएसएफ के लोग भी उसे खोज रहे थे। रविवार सुबह उसकी बॉडी बीपीसीएल कंपनी में बैरक के पीछे नाले में मिली। नाले में पेट के बल उसकी बॉडी पड़ी थी। बताया गया कि उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। नैनी पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। बताते हैं कि उसे पांच बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटी का रिश्ता वह तय कर चुका था। उसकी मौत की खबर सुन पत्नी विजय लक्ष्मी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुशल पाल थाना प्रभारी नैनी

Posted By: Inextlive