सात फेरे लेकर धोया 'रेप' का दाग
पुलिस विभाग की महिला कर्मचारी ने पिछले सप्ताह दर्ज करायी थी रिपोर्ट
आरोपित पुरुष की तलाश में लगी थी पुलिस, प्रेशर बना तो महिला सिपाही से रचाई शादी पुलिस विभाग में तैनात महिला कर्मचारी के विभागीय कर्मचारी पर रेप का आरोप लगाने के बाद खाकी पर लगे दाग को मंगलवार को आर्य समाज मंदिर चौक में धो दिया गया। पीडि़त और आरोपित के परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे से बात की। बात बन गयी तो दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया और मंदिर में शादी कर ली। पासपोर्ट सेल में थी तैनातीकर्नलगंज थाने में सहकर्मी पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पुलिस विभाग के पासपोर्ट सेल में तैनात है। महिला सिपाही ने कुछ दिन पहले सिपाही पंकज कुमार के खिलाफ कर्नलगंज थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि पंकज ने दोस्ती कर बात करता रहा। एक दिन पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर पर आया कर कोल्ड ¨ड्रक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। फिर शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गाजीपुर निवासी पंकज की गिरफ्तारी को टीम भेजी, लेकिन मंगलवार को घटनाक्रम बदल गया। आरोपित भी सिपाही है और वह एसएसपी के फोटोग्राफी सेल में तैनात है। मंगलवार को चौक स्थित आर्य समाज के एक मंदिर में बाकायदा एक-दूसरे वरमाला पहनाई। इस दौरान परिवार के कुछ सदस्य भी मौजूद रहे। शादी से जुड़ी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो सभी को जानकारी हुई।
गुरुवार को पीडि़ता का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुरेश सिंह इंस्पेक्टर कर्नलगंज