खुन्नस मिटाने के लिए की थी लूटपाट
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी ने कहा कि शाहगंज के सब्जी मंडी निवासी मो। अंसार के घर में सात सितंबर की सुबह दो बदमाश घुसे थे। घर के अंदर दोनों अंसार की रॉड व डंडे से जमकर पिटाई की। वह लहूलुहान हो गए तो उन्हें बाथरूम में बंद कर दिए थे। अंसार को एडमिट कराने के बाद परिवार की ओर से 14 लाख रुपये के लूटने की रिपोर्ट शाहगंज में दर्ज कराई गई थी। एसपी सिटी संतोष कुमार मीना व एसपी क्राइम सतीशचंद्र संग जनपदीय एसओजी टीम के प्रभारी राजेश उपाध्याय व शाहगंज थाने की टीम को खुलासे में लगाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि बदमाश स्कूटी से आए थे। एक ने हेलमेट और दूसरे ने बुर्का पहन रखा था। पुलिस ने अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और फिर बदमाशों तक पहुंच गई। शुक्रवार देर रात दो बदमाशों को गिरफ्तार कर स्कूटी, लूट के रुपये, लोहे का राड, चाकू आदि बरामद कर लिया गया। शनिवार को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने घटना का राजफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश अदनान निवासी सब्जी मंडी व तौहीद रजा निवासी काटजू रोड हैं।
हर जगह बन रहा था बाधाअदनान ने पूछताछ में बताया कि वह अंसार के घर के सामने रहता है। अंसार उसकी बहन की शादी में बाधा बन रहा था। शादी तय होने पर उसे तोड़वा देता था। एक वर्ष से यह सब चल रहा था। उसकी प्रेमिका से शादी में भी अंसार बाधा बन रहा था। कुछ समय पहले तौहीद रजा के मामा के साथ मारपीट की थी। इन्हीं सब का बदला लेने के बाद तौहीद रजा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। अदनान कारोबारी अंसार के घर कच् बच्चों को करीब डेढ़ वर्ष पहले कोङ्क्षचग पढ़ता था। एसएसपी के मुताबिक बदमाशों ने 14 लाख नहीं, बल्कि लगभग 50 हजार रुपये लूटे थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से की गई पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। घटना में प्रयुक्त स्कूटी व अन्य औजार भी मिले हैं। अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर थाना पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है।
शैलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक