पबजी में उलझे थे, गलतफहमी ने ले ली जान
- झूंसी के केशवापुर गांव की घटना, युवती से छींटाकशी को लेकर हुआ था विवाद
PRAYAGRAJ: झूंसी एरिया केशवापुर गांव में बुधवार की रात कुछ लड़के पबजी खेल रहे थे। उसी दौरान एक युवती से वहां से गुजरी। उसको छींटाकशी करते हुये गलत-फहमी के कारण एक पेट्रोलपंपकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पिटाई के दौरान पंपकर्मी की मां एवं एक दोस्त भी घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर मारपीट एवं गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि देर शाम तक युवक की मौत का कारण सिर पर चोट लगने से आया। तैश में आकर कर दी पिटाई केशवापुर गांव में रहने वाले ज्ञान सिंहके दो बेटी रिंकी और सपना और एक 24 वर्षीय पुत्र बेटा नितिन सिंह था। पिता ज्ञान सिंह एक विधायक के यहां चौकीदार है तो बेटा झूंसी स्थित एक पेट्रोलपंप पर कैशियर का काम करता था। बताते हैं कि बुधवार रात वह अपने घर के करीब ही तीन दोस्तों के साथ मोबाइल पर पबजी खेल रहा था। इस दौरान चारों दोस्त आपस में गाली-गलौज भी कर रहे थे। तभी समीप एक गैरबिरादरी की युवती उधर से गुजरी। युवती ने अपने घर जाकर घरवालों को बताया कि नितिन सहित सभी दोस्तों ने छींटाकशी की है। घर वाले तैश में आ गये और नितिन, उसके दोस्त आशीष को पीट दिया। नितिन भागकर अपने घर पहुंचा तो पीछे से आये युवती सहित घर वालों ने उसे फिर जमकर पीटा। बीच बचाव में नितिन की मां फूलवंती को भी पीट दिया।
रास्ते में ही तोड़ दिया दम नितिन की हालत गंभीर होने पर उसे एसआरएन लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। झूंसी पुलिस ने बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की वजह सामने आयी है। दूसरी ओर नितिन की मौत से मां, पिता और दो बहनों का हाल बेहाल है। पांच महिलाओं सहित 12 पर केस, छह हिरासत में झूंसी पुलिस ने नितिन के पिता ज्ञान सिंह की तहरीर पर पांच महिलाओं सहित 12 आरोपितों के खिलाफ गुटबंदी, मारपीट एवं गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित दक्खिनी, छोटे लाल, पंगुल, गुड्डू उर्फ अंबिका और चारों की पत्िनयां, दक्खिनी की बेटी, राजू, गंगू, ननका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छह आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस बता रही थी आत्महत्या
केशवापुर गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चायें होती रहीं। कुछ लोगों का कहना था कि युवती के घर वाले पहले नितिन के यहां उलाहना देने गये थे, जिसके बाद नितिन, उसकी मां और आशीष युवती के घर अपनी सफाई देने पहुंचे थे। वहीं पर नितिन, फूलवंती और आशीष को लाठी-डंडे से पीटा गया था। फूलवंती को तो मामूली चोटें आयी जबकि आशीष और नितिन को गंभीर चोट लगी थी। आशीष को भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गांव में यह भी चर्चा रही कि मारपीट के बाद नितिन अपने घर पहुंचा और फांसी लगा ली। झूंसी पुलिस भी पहले आत्महत्या की कहानी बता रही थी। छह लोग हिरासत में लिये गये हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगना आया है। फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। समशेर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर, झूंसी थाना