कमलानगर पीएचसी समेत 3 स्वास्थ्य केद्रों का सीएमओ ने किया निरीक्षण मिली खामियांस्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नानक सरन ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कमला नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत तीन स्वास्थ्य केद्रों का जायजा लिया. वह बहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पडऩे वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलानगर पहुंचे. यहां पर सभी कर्मचारी उपस्थित थे लेकिन वार्डब्वाय उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करके लापता था. सीएमओ ने एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. औचक निरीक्षण अन्य स्टाफों के बीच हड़कंप मचा रहा. सभी को साफ चेतावनी भी दी. अगर कोई खामियां मिलती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.


प्रयागराज ब्यूरो । इसी क्रम में सीएमओ सिसई सिपाह डिलीवरी प्वाइंट का निरीक्षण किया। यहां एएनएम उपस्थित मिलीं लेकिन उनके द्वारा डिलीवरी रजिस्टर में मई माह के बाद से अभी तक प्रसव का कोई भी डिटेल नहीं भरा गया था। साथ ही उपकेंद्र पर साफ सफाई भी नहीं थी। सीएमओ ने बहरिया के सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया जब तक एएनएम द्वारा रिकार्ड एवं उपकेंद्र को व्यवस्थित एवं साफ सुथरा नहीं कर लिया जाता है तब तक के लिए एएनएम का मानदेय रोक दिया जाए।बेली अस्पताल का भी लिया जायजासीएमओ डा। नानक सरन ने तेज बहादुर सपू्र बेली अस्पताल भी पहुंचे। यहां चिकित्सा अधीक्षक डा। मनोज कुमार अखौरी से डेंगू मरीजों के बारे में जानकारी ली। बरचरनपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली।

Posted By: Inextlive