पंजिका पर हस्ताक्षर कर लापता था वार्डब्वाय, रोका वेतन
प्रयागराज ब्यूरो । इसी क्रम में सीएमओ सिसई सिपाह डिलीवरी प्वाइंट का निरीक्षण किया। यहां एएनएम उपस्थित मिलीं लेकिन उनके द्वारा डिलीवरी रजिस्टर में मई माह के बाद से अभी तक प्रसव का कोई भी डिटेल नहीं भरा गया था। साथ ही उपकेंद्र पर साफ सफाई भी नहीं थी। सीएमओ ने बहरिया के सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया जब तक एएनएम द्वारा रिकार्ड एवं उपकेंद्र को व्यवस्थित एवं साफ सुथरा नहीं कर लिया जाता है तब तक के लिए एएनएम का मानदेय रोक दिया जाए।बेली अस्पताल का भी लिया जायजासीएमओ डा। नानक सरन ने तेज बहादुर सपू्र बेली अस्पताल भी पहुंचे। यहां चिकित्सा अधीक्षक डा। मनोज कुमार अखौरी से डेंगू मरीजों के बारे में जानकारी ली। बरचरनपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली।