सरस्वती हार्ट केयर परिसर में ड्राइविंग सीख रहा था वार्ड ब्वाय

खून से लथपथ बेटे को तड़पते देख मां ने जार्जटाउन थाने में दी दो के खिलाफ तहरीर

PRAYAGRAJ: ड्राइविंग सीख रहे वार्डब्वाय ने तीमारदार के पैर पर एम्बुलेंस चढ़ा दिया। इससे उसका पैर टूटकर अलग हो गया। घटना बुधवार को सरस्वती हार्टकेयर परिसर में हुई। हादसे के बाद चालक व वार्डब्वाय हॉस्पिटल से भाग निकले। खून से लथपथ तीमारदार दिनेश को तड़पते देख भर्ती मरीजों के अन्य परिजन आक्रोशित हो गए। मां निर्मला देवी की तहरीर पर चालक व वार्डब्वाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

परिजन व छात्र जमकर किए हंगामा

भदोही जिले के औराई निवासी दिनेश सरोज के ताऊ अमृत सरोज सरस्वती हार्ट केयर में एडमिट थे। दिनेश उन्हीं की तीमारदारी के लिए हॉस्पिटल आया था। बुधवार दोपहर बाद वह हॉस्पिटल परिसर में ही बने प्याऊ पर पानी पीने गया था। इस बीच वार्डब्वाय मिथलेश हॉस्पिटल परिसर में ही टवेरा एम्बुलेंस की ड्राइविंग सीखने लगा। पुलिस के मुताबिक दिनेश पानी पीकर वार्ड में ताऊ के पास जा रहा था। अचानक एम्बुलेस उसके पांव पर चढ़ गई। एम्बुलेंस के चढ़ते ही उसका पांव गठुने के पास से अलग हो गया। दिनेश की चीख सुनकर वार्ड के तमाम तीमारदार बाहर आ गए। उसकी हालत देख सभी हंगामा शुरू कर दिए। तब तक यूनिवर्सिटी का छात्र दिनेश का भतीजा भी जा पहुंचा। जानकारी मिलते ही तमाम स्टूडेंट हॉस्पिटल जा पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिए। पुलिस पहुंची तो किसी तरह सभी शांत हुए। पुलिस के मुताबिक दिनेश मां निर्मला देवी ने एम्बुलेंस चालक राजीव कुमार व वार्डब्वाय मिथलेश के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वार्डब्वाय सीख जरूर रहा था मगर एम्बुलेंस को ड्राइव चालक ही कर रहा था। वार्डब्वाय ड्राइवर की सीटके पास में बैठकर सीख रहा था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive