मतदान के दिन बूथ के पास हुई बमबाजी और हत्या में पांच साथियों संग आया था प्रकाश मेंकरेलाबाग बक्सीपुल के पास से करेली पुलिस ने दबोचा पांच साथियों की तलाश जारीकरेली पुलिस द्वारा बमबाजी और हत्या के वांछित 25 हजार के इनामी अभियुक्त सरफराज को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी सोमवार को करेलाबाग बक्सीपुल के पास की गई. विधान सभा चुनाव के दिन के दिन मतदान केंद्र के पास बमबाजी हुई थी. बम की चपेट में आने से साइकिल सवार अर्जुन की मौत हो गई थी. विवेचना के दौरान प्रकाश में छह अभियुक्तों के खिलाफ कुछ दिन पूर्व इनाम घोषित किया गया था. शेष की तलाश अब भी जारी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मतदान के लिए 60 फीट रोड करेली थाने के पास भी मतदान केंद्र बनाया गया था। लोग मतदान केंद्र पर वोटिंग कर रहे थे। दोपहर बाद मतदान प्रभावित करने व वोटरों में दहशत फैलाने की नियत से मतदान केंद्र के पास बमबाजी की गई थी। बम की चपेट में आने से साइकिल सवार अर्जुन की मौत हो गई थी। जबकि दूसरी साइकिल पर साथ चल रहे उसके चचेरे भाई संजय को हल्की चोटें आई थीं। मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में इन अभियुक्तों द्वारा छह और साथियों के नाम प्रकाश में लाए गए थे। प्रकाश में आए अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। हाल ही में पुलिस द्वारा उन सभी छह अभियुक्तों पर 25-25 हजार के इनाम घोषित किए गए थे। इन्हीं में से रहमत नगर निवासी सरफराज को करेली पुलिस ने बक्सी पुल से गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांच की तलाश अब भी जारी है।

गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पुल से साधन पकड़कर कहीं भागने की फिराक में था। सटीक सूचना पर मिलने पर घराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शेष की तलाश जारी है।अनुराग शर्मा, प्रभारी निरीक्षक करेली

Posted By: Inextlive