होली के दिन अल्लापुर में हुई घटना के बाद से शहर छोड़कर भागा था हत्यारोपितपुलिस अफसरों द्वारा घोषित किया गया था 25 हजार का इनामशहर के जार्जटाउन थाना पुलिस को मंगलवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली. होली के दिन अल्लापुर में हुई दो लोगों की हत्या में 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए शातिर का नाम रोहित सोनकर बताया गया. वह कई महीने से पुलिस की नजरों से बचते हुए भागा-भागा फिर रहा था. बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर निवासी अभियुक्त के पास से पुलिस को तमंचा कारतूस और बम मिले हैं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ की गई. अभियुक्त ने बताया कि वारदात के बाद वह अपनी बुआ के घर बरेली में शरण लिए हुए थे. रक्षाबंधन के मद्देनजर वह घर आया था कि पकड़ लिया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जार्जटाउन एरिया के अल्लापुर में 18 मार्च 2022 की शाम गोली मारकर राहुल सोनकर की हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपित संजय राजपूत को घटना से नाराज लोगों ने पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया था। अल्लापुर कुंदन गेस्टहाउस के पास होली के दिन हुई इस घटना से हड़कंप मच गया था। राहुल सोनकर गेस्टहाउस के पास का ही रहने वाला था। होली के जश्न में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया था। वह नशे में था। विवाद गहराया तो किसी ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली राहुल को लगी और वह दम तोड़ दिया। इस बात से लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों द्वारा गोली मारने के आरोपित संजय राजपूत पर पकड़ कर हमला बोल दिया। संजय को पब्लिक द्वारा इस कदर पीटा गया कि उसकी भी मौत हो गई। घटना के से नाराज तत्कालीन एसएसपी ने कई पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। मामले में जार्जटाउन थाने में दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया। दर्ज कराए गए मुकदमें कुल छह लोग अभियुक्त बनाए गए। मुख्य अभियुक्त रोहित को छोड़कर सभी गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा जेल भेजे गए। भागे-भागे फिर रहे रोहित पर पुलिस अधिकारियों ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बावजूद इसके वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि इनामी शातिर की तलाश में जार्जटाउन इंस्पेक्टर को लगाया गया था। पर्वों के मद्देनजर आरोपित घर आया तो इस बात की खबर मुखबिर द्वारा इंस्पेक्टर को दी गई। जानकारी होते ही इंस्पेक्टर ने घराबंदी आरोपित रोहित को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए गए थे। जैसे ही वह शहर पहुंचा इस बात की खबर मिली। टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि पांच महीने से वह अपनी बुआ के घर बरेली में छिपा हुआ था।बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर थाना जार्जटाउन

Posted By: Inextlive