करेली में पकड़ा गया वांछित गैंगेस्टर
पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में नकल कराने के मामले में पकड़ा गया था शातिर
PRAYAGRAJ: पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले साल्वर व गैंगेस्टर पवन कुमार शनिवार को करेली में गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ 2018 में गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से भी पुलिस को इसकी तलाश थी। इसके कई साथी पहले ही जेल जा चुके हैं। पहले ही जेल जा चुके हैं साथीवर्ष 2018 पुलिस परीक्षा में एक सेंटर करेली में भी था। बताते हैं परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के जगह दूसरे लोग परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों की संख्या करीब 15 थी। इनके खिलाफ करेली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपितों में एक नाम पवन कुमार पांडेय निवासी रेडी गारापुर पट्टी प्रतापगढ़ भी शामिल था। वह यहां दारागंज में किराए पर कमरा लेकर रहता था। पुलिस को इसकी शिद्दत से तलाश थी। क्योंकि उस वक्त वह चकमा देकर भाग निकला था। इसके खिलाफ पुलिस द्वारा करेली थाने से गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की गई थी। पुलिस के मुताबिक शनिवार को वह करेली में दिखाई पड़ा था। सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गया शख्स गैंगेस्टर एक्ट का वांछित था। इसकी पुलिस को शिद्दत से तलाश थी। इसका नाम 2018 पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने में आया था।
बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर करेली