रोजगार के लिए निकाली पदयात्रा
प्रयागराज (ब्यूरो)।संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी अभियान के तहत गंगापार के युवाओं ने पद यात्रा निकाल रोजगार के लिए आवाज बुलंद की। संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने उगई का पूरा से रामदीन का पूरा, खेतई का पूरा आदि गांवों में से होते हुए उगई का पूरा-नवाबगंज तक पदयात्रा निकाली। युवाओं ने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या विकराल है जिससे रोजीरोटी की तलाश में पलायन तेजी से बढ़ा है। पद यात्रा की अगुवाई कर रहे युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई। राम बहादुर पटेल ने बताया कि 113 युवा संगठनों ने राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार आंदोलन संगठित करने के लिए संयुक्त युवा मोर्चा का गठन किया है। जिसमें प्रमुख रूप से रोजगार अधिकार को कानूनी दर्जा देने और रोजगार संकट के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग उठाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है लेकिन सरकार इसे हल करने की जगह महज प्रोपेगैंडा में लगी है।
आलू व टमाटर प्रसंस्करण उद्योग हो स्थापित
फूलपुर व सोरांव तहसील आलू उत्पादन के लिए मशहूर है, इसके अलावा टमाटर की भी बड़े पैमाने पर खेती होती है। अगर आलू व टमाटर प्रसंस्करण उद्योग यहां स्थापित किया जाए तो बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा और किसानों को भी इनका लाभकारी दाम सुनिश्चित किया जा सकता है। इसी तरह युवाओं के समूह बनाकर उद्यम हेतु सरकार पूंजी, तकनीक व बाजार की गारंटी करे, तो इन उपायों से रोजगार का सवाल हल होने के साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होगा। चुनावीं वादे के अनुरूप किसानों के बिजली बिल माफ करने की भी मांग उठाई गई। पद यात्रा व युवा संवाद में इंजी। राम बहादुर पटेल, अमर बहादुर पटेल, सूरज पटेल, कार्तिक गौतम, नीरज पटेल, शिव बाबू गौतम, सुरेश चंद पटेल, दिलीप गौतम, मनोज पटेल, भगवती प्रसाद गुप्ता, रामदीन पटेल, अरविंद गुप्ता, प्रकाश पटेल, राज बहादुर पटेल, तूफानी सरोज, युवराज पटेल, नितिन सरोज, अंश पटेल, पवन कुमार गौतम, मनीष कुमार पटेल, अविनाश गौतम, रवि पटेल, शिवा सरोज, अनुराग पटेल, राज सरोज, विनोद पटेल, नीरज सरोज, शुभम गौतम, दीपक पटेल समेत सैकड़ों युवा व ग्रामीण उपस्थित रहे।