स्लीपिंग पॉड की सुविधा उपलब्ध कराने वाला एनसीआर का पहला जंक्शन बना प्रयागराज

प्रयागराज ब्यूरो । ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर समय बिताने के लिए मजबूर पैसेंजर्स को प्रयागराज जंक्शन पर बड़ी सुविधा मिल गयी। शुक्रवार को यहां बनकर तैयार हो चुके एयरकंडीशन स्लीपिंग पॉड का शुभारंभ हो गया। यहां प्रतिघंटा के हिसाब से तय रेट पर स्टे करने के लिए बेहतरीन एंबियास मिलेगा। इसके भीतर ही टॉयलेस, साफ पानी और वाई फाई की सुविधा फ्री ऑफ कास्ट मिलेगी। आने वाले दिनो में आयोजित होने वाले कुंभ के दौरान बड़ी संख्या में पैसेंजर्स के यहां आगमन को देखते हुए इस सुविधा को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। जंक्शन पर ही यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्रयागराज जंक्शन नार्थ इंडिया का पहला स्टेशन बन गया है।
स्टेशन का हो रहा है कायाकल्प
प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ का आयोजन होना है। इसे देखते हुए डीआरएम हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में मण्डल के स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। एनसीआर के अंडर में आने वाला प्रयागराज जंक्शन और छिवकी जंक्शन बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसी के चलते स्टेशनों का कायाकल्प कराया जा रहा है। प्रयागराज मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेन्ट, वेटिंग हॉल, स्मार्ट पार्किंग, स्लीपिंग पॉड, डारमेट्री, एग्जीक्यूटिव लाउंज जैसी यात्री सुवधाओं का विकास किया जा रहा है। स्टेशन पर सभी श्रेणी के यात्रियों को उच्च कोटि की सुविधाओं को क्रमबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है।
सिविल लाइंस साइड में स्थापना
प्रयागराज जंक्शन आने वाले यात्रियों के ठहरने की सुविधाओं को उत्कृष्ट करने के क्रम में 19 जुलाई को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वातानुकूलित स्लीपिंग पॉड की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है। लाइसेन्सी (पीयूष ट्रेडर्स) द्वारा प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइन की ओर प्लेटफार्म संख्या 6 के निकट अपनी लागत पर लगभग 219 वर्गमीटर में उच्चस्तरीय मानक वाला स्लीपिंग पॉड विकसित किया गया है। इससे रेलवे को प्रतिवर्ष कुल 35 लाख रुपये की आय अर्जित होगी और 5 वर्ष में कुल 1.75 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। उत्तर भारत में स्लीपिंग पॉड की उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्रयागराज जंक्शन प्रथम स्टेशन है।
हर दिन पास होती हैं 200 ट्रेन
प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 200 से अधिक यात्री गाडिय़ों का संचालन होता है। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री लाइसेन्सी द्वारा बाजार मूल्य के आधार पर तय की गयी निर्धारित दरों पर पॉड की सुविधा का आनंद ले सकेंगे।

70
स्लीपिंग पॉड में स्थापित किए गए हैं
48
पॉड सिंगल आक्युपेंसी वाले हैं
10
पिंक स्लीपिंग पॉड महिलाओं के लिए होंगे
10
डबल स्लीपिंग पॉड तैयार किये गये हैं
02
फैमिली पॉड भी बनाये गये हैं

पॉड के भीतर मिलेंगी सुविधाएं
यह एरिया कम्प्लीटली एयरकंडीशन होगा
यहां पैसेंजर्स को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा होगी
वाई फाई एवं वाशरूम की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी।

सिंगल स्लीपिंग पॉड का शुल्क
1 घंटे के लिए 150 रुपये
3 घंटे के लिए 350 रुपये
6 घंटे के लिए 500 रुपये
9 घंटे के लिए 700 रुपये
12 घंटे के लिए 1050
24 घंटे के लिए 1450 रुपये

डबल स्लीपिंग पॉड का शुल्क
1 घंटे के लिए 200 रुपये
3 घंटे के लिए 700 रुपये
6 घंटे के लिए 900 रुपये
12 घंटे के लिए 1800 रुपये
24 घंटे के लिए 2400 रुपये

प्रयागराज जंक्शन पर आज पॉड सुविधा का शुभारंभ हो गया है। इससे खास तौर से उन पैसेंजर्स को ज्यादा फायदा होगा जो दिन भर काम के चक्कर में प्रयागराज आते हैं। इसका फायदा उन पैसेंजर्स को भी होगा जिनकी ट्रेन देर से चल रही है या जो जल्दी स्टेशन पहुंच गए होंगे। जल्द ही यह सुविधा छिवकी स्टेशन पर भी उपलब्ध होगी।
अमित कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे

Posted By: Inextlive