खत्म हुआ पासपोर्ट के लिए इंतजार
80
लोगों का रोज होता था नार्मल डेज में वेरीफिकेशन 40 लोगों ही अभी भी बुलाया जाएगा 1500 रुपये निर्धारित है पासपोर्ट की फीस 02 महीने तक बंद रहा कोराना संक्रमण के चलते काम कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे पासपोर्ट कार्यालय का खुला ताला पहुंचने लगे फ्रेश आवेदक, डाक्यूमेंट कराया वेरीफाई कोरोना संक्रमण के चलते रोक दी गयी पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गयी है। आवेदकों को वेरीफिकेशन के लिए कॉल किया जाने लगा है। अलग बात है कि एहतियात के तौर पर अभी नार्मल डेज की तुलना में आधे लोग ही बुलाये जा रहे हैं। शुक्रवार को हेड पोस्ट ऑफिस में स्थित पासपोर्ट के लिए डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन सेंटर में तमाम लोग पहुंचे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत इनके डाक्यूमेंट्स को जमा कराया गया। दस्तावेज के अभाव में कई लौटेसिविल लाइंस में स्थित डाकघर की प्रधान शाखा में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों का डाक्यूमेंट वेरीफाई करने के लिए काउंटर बनाया गया है। यहां आसपास के जिलों के भी लोगों को बुलाया जाता है। कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान वेरीफिकेशन पर पाबंदी लगा दी गयी थी। जिन्हें लॉकडाउन से पहले डेट और टाइम अलाट था शुक्रवार को वे लोग पोस्ट ऑफिस पहुंचे। शुक्रवार को कुल 40 लोगों को ही वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था। इसमें भी कई लोग ऐसे थे जो जरूरी डाक्यूमेंट साथ लेकर नहीं आए थे। इन सभी को निराश लौटना पड़ गया।
अभी लॉकडाउन के पहले की डेट कोरोना संक्रमण के पूर्व तमाम लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रखे थे। उन्हें कागजात वेरीफिकेशन की डेट भी मिल गई थी। कोरोना के फैलाव की वजह से सरकारी कार्यालयों में कामकाज बंद कर दिए गए। ऐसे में पासपोर्ट का काम भी ठप हो गया। गुरुवार से पासपोर्ट का काम शुरू हुआ। जिन्हें जानकारी हुई वह दूसरे दिन शुक्रवार को दफ्तर पहुंचे। इनमें ज्यादातर लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करने आए हुए थे। चंद ऐसे भी लोग रहे जिनके पासपोर्ट का वेरीफिकेशन होना था। जिनके पास आवेदन में लगाए गए मूल कागजात थे उन्हीं का ही वेरीफिकेशन हो सका। करीब आधा दर्जन लोगों को इसलिए वापस लौटना पड़ा, क्योंकि उनके पास मूल प्रमाण पत्र नहीं थे। दो फोटो व मूल दस्तावेज जरूर लाएं आवेदन के बाद लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय से वेरीफिकेशन डेट जरिए मैसेज दी जाती है कहा गया है कि वेरीफिकेशन के लिए अप्लाई के समय लगाए गए सभी कागजात के ओरिजिनल जरूर कैरी करें आवश्यकता अनुरूप लोग पासपोर्ट इंक्वायरी नंबर पर लखनऊ कॉल करेंलखनऊ पासपोर्ट दफ्तर का इंक्वायरी नबर 0522,2307530 है
आवेदक को पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन स्वयं ही करना है फ्रेश आवेदन निर्धारित फीस ही जमा करें, किसी के कहने पर अधिक पैसा न दें दस्तावेज सत्यापन के समय सभी मूल प्रति व एक-एक छायाप्रति भी साथ रखें दस्तावेज के साथ सत्यापन के वक्त अपनी दो फोटो सफेद बैकग्राउंड में लाएं पासपोर्ट का काम शुरू हो गया है। दूसरे दिन पहुंचे लोग ज्यादातर फ्रेश आवेदक थे। सत्यापन के लिए आए कुछ लोगों के पास मूल दस्तावेज नहीं थे। लोगों सत्यापन के लिए आएं तो मांगे गए सारे मूल दस्तावेज साथ जरूर लाएं। सौरभ शुक्ला सहायक अधीक्षक पासपोर्ट