प्रयागराज से लखनऊ के बीच आज सोमवार से सात नई वाल्वो बस सेवा शुरू हो जाएगी. इन सात एसी वोल्वो बसों के शुरु होने से पैसेंजर्स को प्रयागराज से लखनऊ तक का सफर आसान और सुखद होगा. इसके लिए वाल्वो बस का किराया फिक्स कर दिया गया है. 839 रुपए प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा. पैसेंजर्स एडवांस व तत्काल दोनों तरीके से सीट बुक करा सकते है. बुकिंग के लिए बस अड्डे पर काउंटर पर व्यवस्था है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज से लखनऊ के बीच एक बार फिर से ऐसी वाल्वो बस चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 12 दिसंबर से इन दोनों शहरों के बीच वाल्वो बस दौडऩे लगेगी। लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से प्रयागराज के सिविल लाइंस बस अड्डे के बीच यह बसें संचालित की जाएगी। बस रेगुलर तौर पर चलेंगी। रविवार को छह बजे आलमबाग से पहली बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। यहां पहुंचने के बाद पहली वापसी भी इसी बस की होगी।

समय सारणी
सुबह 7:30 बजे
सुबह 8:40 बजे
सुबह 11:00 बजे
शाम 6:00 बजे
शाम 7:00 बजे
रात 8:00 बजे

एडवांस के साथ तत्काल बुकिंग
एक सीट के लिए पैसेंजर्स को देना होगा 839 रुपए किराया
पैसेंजर्स एडवांस व तत्काल दोनों तरीके से बुक करा सकेंगे अपनी सीट बुङ्क्षकग के लिए बस अड्डे पर बनाए गए काउंटर पर हुई है व्यवस्था
इसके अलावा पैसेंजर्स यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट से बुक करा सकते है टिकट

प्रयागराज से लखनऊ के बीच सात एसी बसों का संचालन होगा। शुरुआत लखनऊ के आलमबाग डिपो से 12 दिसंबर को होगा। प्रयागराज में 13 की सुबह साढ़े बजे प्रयागराज से पहली बस आलमबाग बस अड्डे के लिए रवाना होगी। इसके बाद नियमित अंतराल पर बसें चलेंगी।
टीकेएस बिसेन आरएम प्रयागराज

Posted By: Inextlive