मृत आश्रित कोटे से नौकरी के लिए उठाई आवाज
ऑक्टा ने मांग की है कि जिन लोगों ने कोरोना काल में जान गंवाई है उनके परिवार के लोगों को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी दी जाए। शुक्रवार को ऑक्टा अध्यक्ष डॉ। एसपी सिंह और महामंत्री डॉ। अमित सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मत्रालय को इस संबंध में चिट्टी लिखी। इसमें कहा कि जिन परिवारों ने अपने घर का कमाने वाला खो दिया है उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे परिवार के लोगों को योग्यता के अनुसार अनुकंपा पर नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। उधर आटा अध्यक्ष प्रो। राम सेवक दुबे और महा सचिव डॉ। शिवमोहन प्रसाद ने कुलपति, रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी को पत्र लिखकर आíथक सहायता के लिए भी आवाज उठाई है।
निगम का प्रवर्तन दल कराएगा अंतिम संस्कारकोविड संक्रमण से मौत होने के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम ने जिम्मेदारी उठाई है। फाफामऊ श्मशान घाट व कब्रिस्तान पर निश्शुल्क अंतिम संस्कार कराने के लिए प्रवर्तन दल की चार शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जा रही है। जबकि काला डांडा कब्रिस्तान में दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। कब्रिस्तानों में तैनात प्रवर्तन दल के जाने के बाद शव के अंतिम संस्कार की कार्रवाई जोनल अधिकारी के स्तर पर कराई जाएगी।