श्री दारागंज रामलीला कमेटी में विश्वामित्र मिलन की लीला का मंचन
प्रयागराज ब्यूरो । श्री दारागंज रामलीला कमेटी द्वारा 103 अली पट्टी बड़ी कोठी के बगल में विश्वामित्र मिलन की लीला का मंचन सोमवार को किया गया.इस कार्यक्रम में राजा दशरथ के दरबार में ऋषि विश्वामित्र का आगमन और उनके साथ की संवाद की लीला प्रमुख आकर्षण रही.इस कार्यक्रम का निर्देशन पंडित सियाराम शास्त्री ने किया। लीला में ऋषि विश्वामित्र ने राजा दशरथ को बताया कि ताड़का नामक राक्षसी के आतंक के कारण पूजा-पाठ और हवन करना मुश्किल हो गया है.उन्होंने राजा से अनुरोध किया कि इस राक्षसी का अंत करने के लिए उन्हें राम और लक्ष्मण की आवश्यकता है.भारी मन से राजा दशरथ ने राम और लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र को सौंप दिया, जिसके बाद दोनों वन की ओर रवाना हुए। मीडिया प्रभारी तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने बताया कि आज इसी स्थान पर धनुष यज्ञ और लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, महामंत्री जितेंद्र गौड़, कोषाध्यक्ष मुन्ना आजाद और अन्य सदस्य जैसे अरविंद कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार निषाद, हीरालाल यादव, राहुल यादव, विक्कू निषाद, रिंकू शुक्ला, रॉबिन पालीवाल, ओम प्रकाश चौधरी, पच्चू यादव, महेंद्र यादव, और सुरेंद्र गौड़ उपस्थित रहे।