कारोबारी ने लगाया फर्जी मुकदमा लिखवा कर रंगदारी मांगने का आरोपउनकी बेटी से बेटे की शादी नहीं करने पर दे रहीं धमकी जार्जटाउन में केस दर्जलोकसभा चुनाव में भदोही की पूर्व सपा प्रत्याशी सीमा मिश्रा पर धमकी देने का मुकदमा जार्जटाउन थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई कारोबारी रामआसरे मिश्र की तहरीर पर गुरुवार को हुई. पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बेटे और बेटी की शादी से सम्बंधित है. इस प्रकरण के हर बिन्दु पर जांच की जा रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कैंट एरिया के अल्कापुरी कॉलोनी निवासी राम आसरे ने पुलिस को तहरीर दी है। कहा है कि सीमा मिश्रा पत्नी हरिशंकर मिश्रा ओलोपीबाग की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम विजय मिश्र है। आरोप है कि वह 2020 में बेटी कत्यायनी की शादी बेटे प्रवेश मिश्र से कराने का प्रस्ताव रखी थीं। सम्मानित परिवार समझ कर उसने भी बेटे की शादी उनकी बेटी से कराने की हामी भर दिया। इस बीच उसे पता चला कि सीमा मिश्रा आपराधिक किस्म की हैं। परिवार के कई लोग जेल में बंद हैं। यह मालूम चलने के बाद वह उनकी बेटी से बेटे की शादी के प्रस्ताव को कैंसिल कर दिया। आरोप है कि यह बात सीमा मिश्रा को नागवार लगी और रंजिश रखने लगीं। इस बीच 2021 में वह बेटी की शादी कहीं और कर दीं। इसके बाद रंजिश वश वह उसे व उसके बेटे एवं परिवार को धमकी देने लगीं। धमकी दीं कि वह उसके बेटे की शादी नहीं होने देंगी। इस बीच उसके बेटा की भी शादी दूसरी जगह तय हो गई। कहा कि यह मालूम चलते ही वह एक महिला से साजिश के बेटे के खिलाफ झूठे आरोप लगते हुए प्रार्थना पत्र मजिस्ट्रेट न्यायालय में दीं। जिसमें बेटे प्रवेश पर रेप के आरोप लगाए गए। एसपी क्राइम द्वारा की गई जांच में आरोप फर्जी पाए गए। इस पर कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। इसी तरह के तमाम आरोप प्रत्यारोप की तहरी कारोबारी द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर जार्जटाउन पुलिस द्वारा सीमा मिश्रा पत्नी हरिशंकर मिश्रा निवासी अलोपीबाग दारागंज व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। लगाए गए आरोप से यह स्पष्ट है कि दोनों पक्ष का बेटे व बेटी की शादी को लेकर विवाद है।बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर जार्जटाउन

Posted By: Inextlive