प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम ने पकड़े दो टीटीई
प्रयागराज ब्यूरो ।नई दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में दो टीटीई को बुधवार को विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया। दोनों के पास से शराब और एक लाख 28 हजार रुपये मिले हैं। दोनों टीटीई को विजिलेंस टीम अपने साथ पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है। विजिलेंस टीम की कार्रवाई से प्रयागराज मंडल रेलवे के कर्मचारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।रात में चेक किया सुबह पकड़ा
मंगलवार रात को प्रयागराज एक्सप्रेस नई दिल्ली से रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन में सवार दिल्ली की विजिलेंस टीम ने दो टीटीई पर नजर रखनी शुरू कर दी। सुबह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन से उतरते ही दोनों टीटीई को विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया। दोनों के पास से शराब की बोतलें और एक लाख 28 हजार रुपये मिला। विजिलेंस टीम ने शराब की बोतलों और रुपयों को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की खबर जंक्शन पर फैली तो दोनों टीटीई को बचाने की कवायद शुरू हुई मगर विजिलेंस टीम की सख्ती के आगे कोई सिफारिश काम नहीं आई। बताया गया कि एक दिन पहले भी ट्रेन में विजिलेंस टीम थी। इस दौरान पता चला था कि ट्रेन लेकर जाने वाले टीटीई यात्रियों को अंग्रेजी शराब मुहैया कराते हैं। इसके बदले में मुंहमांगी रकम वसूलते हैं।
दोनों टीटीई को विजिलेंस टीम ने पकड़ा है। दोनों पर गंभीर आरोप हैं। विजिलेंस टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। अभी विजिलेंस टीम की कोई रिपोर्ट आई नहीं है।हिमांशुशेखर उपाध्यायसीपीआरओ, एनसीआर