पेपर लीक कराने का आरोपी वाइस प्रिंसिपल फाइनली गिरफ्तार
प्रयागराज (बयूरो)। वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला केएन काटजू स्कूल से सामने आया था। पुलिस ने यहां के प्रिंसिपल को गिरफ्तार करके पूछताछ के दावा किया था कि उसने अपनी बेटी को परीक्षा पास कराने के लिए साल्वर हॉयर किया था और पेपर लीक कराया था। सहायक अध्यापक अशोक तिवारी ने पेपर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस ने अनुसार बुधवार को गिरफ्तार किये गये आरोपित आकाश खरे ने पूछताछ के दौरान स्वीकार की है। सोशल मीडिया पर पेपर मिलने के बाद इसे साल्वर वीरेंद्र को ह्वाट्सएप पर भेजा गया था। वीरेंद्र ने पेपर को साल्व करके भेजा या नहीं? यह अभी पुलिस को पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक तफ्तीश में पाया था कि साल्वर ने पेपर को हल कर लिया था।
पुलिस को रिजल्ट का इंतजार
पुलिस को अब परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। इससे पता चल पायेगा कि सेटिंग के बाद काम पूरा हो पाया था या नहीं। बता दें कि 18 अक्टूबर को वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक पद की लिखित परीक्षा थी। मुखबिर की खबर पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा कीडगंज एरिया स्थित डॉ। केएन काटजू इंटर कॉलेज में दबिश दी गई थी। इस दबिश में टीम के जरिए धूमनगंज निवासी प्रधानाचार्य रामनयन और अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार किया था। भारत स्काउट गाइड एंड इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रही अपनी बेटी को पास कराने की मंशा से प्रधानाचार्य द्वारा आकाश खरे और अशोक तिवारी के सहयोग से परीक्षा का पेपर लीक किया गया था।
रमेश चौबे प्रभारी निरीक्षक कीडगंज