बीस वर्षो से एक ही घर में काम कर रही नौकरानी ने पार कर दिये लाखों के गहने

कर्नलगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद सामने आई हकीकत

PRAYAGRAJ: घर में काम के लिए नौकरानी रखे हुए हैं तो सतर्क रहिए। क्या पता विश्वास जीतने के बाद वह की तिजोरी भी साफ कर दे। यकीन न हो तो इस घटना पर गौर फरमाइए। आज से बीस साल पहले नौकरानी बनकर एक महिला माधुरी सिंह के घर में दाखिल हुई थी। मकसद था झाड़ू, पोछा और बर्तन करके दो पैसे ब-ईमानदारी कमाने का। वर्षो एक ही घर में काम करते-करते वह पूरे घर का विश्वास जीत ली। विश्वास इतना कि घर के किसी सदस्य से कम नहीं थी। एक लंबे वक्त के बाद नौकरी का ईमान डिग गया। वह घर के पर्स पर ही नहीं तिजोरी में भी झाड़ू लगाना शुरू कर दी। धीरे-धीरे वह करीब छह लाख के जेवरात पार कर दी। चोरी के इस जेवरात को तीन लग-अलग सोनार के हाथ बेच दी। तीनों सोनार एक दूसरे के रिलेटिव थे। यह घटना कर्नलगंज एरिया के बलरामपुर की है।

नौकरानी सहित चार भेजे गए जेल

गायब हुई ज्वैलरी पर बलरामपुर निवासी मालकिन माधुरी सिंह की नजर पड़ी तो देर हो चुकी थी। गायब लाखों रुपये के गहनों की पड़ताल शुरू हुई। घर में माधुरी और उसके एक बच्चे के सिवाय नौकरानी ही थी। माधुरी को नौकरानी पर शक हुआ और वह शिकायत पुलिस से की। पुलिस पड़ताल में जुटी तो नौकरानी बचने के सारे फन आजमाने लगी। वह अपने विश्वास और की दुहाई और बच्चों की कसमें खाने लगी। उसकी बातों से मालकिन माधुरी का दिल पिघल गया। मगर, पुलिस को उस नौकरानी पर शक हो गया था।

कड़ाई से पूछताछ में किया कबूल

एक दिन महिला इंस्पेक्टर व सिपाही ने नौकरानी से कड़ाई से पूछताछ की। इस दौरान वह मालकिन के गहनों को चुराने की बात कबूल कर ली। यह बात माधुरी को पुलिस बताई तो उनके होश उड़ गए। विश्वास में धोखा देने वाली यह नौकरानी कानपुर नगर की रहने वाली है। उसका परिवर्तित नाम पुलिस शशि देवी बता रही है। अब पुलिस उन सर्राफा व्यापारियों की तलाश में जुटी जो चोरी के आभूषण की खरीद किए थे। नौकरानी शशि की निशा देही पर सर्राफा व्यापारी मन्नालाल पुत्र स्व। माधवलाल निवासी नया मम्फोर्डगंज थाना कर्नलगंज और संतोष सोनी पुत्र स्व। माधवलाल निवासी मम्फोर्डगंज व सुमित गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी पुराना कटरा कर्नलगंज को गिरफ्तार किया गया। इनमें मन्नालाल व संतोष भाई-भाई हैं। जबकि सुमित इनका रिश्तेदार बताया गया। इन तीनों के पास से चोरी के सारे गहने पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस द्वारा नौकरानी व इन तीनों सर्राफा कारोबारियों को जेल भेज दिया है।

इस तरह बरतें आप सावधानी

कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने लोगों को आगाह करते हुए नौकरानी को रखते समय सतर्क रहने के कई टिप्स बताए हैं

कहना है कि नौकरानी को काम के लिए घर में रखते समय उसकी पूरी डिटेल आधार कार्ड जरूर रखें

यह भी पता करें कि इसके पहले वह कहां काम करती थी और वहां काम छोड़ने की वजह क्या थी

यदि कहां काम करती थी यह नहीं पता कर सकते तो उसके भरोसे रुपए पैसे व तिजोरी को कतई न छोड़े

घर में साफ-सफाई करते वक्त उस पर नजर रखें और आलमारी आदि की चाबी कहां है यह कभी न बताएं

घटना करीब छह महीने पहले हुई थी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस जांच में लगी थी। शिकायतकर्ता को भी यकीन हो गया था की नौकरानी ऐसा नहीं कर सकती। मगर एक क्लू मिला था जिसके जरिए पुलिस को शक था की नौकरानी ही घटना में शामिल है। उसी क्लू के जरिए मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके नौकरानी गिरफ्तार की गई तो मामले का खुलासा हुआ।

विनीत सिंह

इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive