सीजीएलई-2019 के अभ्यर्थियों का सत्यापन आज से
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई)-2019 के अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन बुधवार से शुरू होगा। सत्यापन की प्रक्रिया 29 सितंबर तक चलेगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश व बिहार के अभ्यर्थियों के लिए सत्यापन का केंद्र फाफामऊ स्थित गणेश इंस्टीट्यूट आफ आइटी एंड मैनेजमेंट को बनाया है। मध्य क्षेत्र में कुल 6024 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को एक फोटोयुक्त आइडी के साथ समस्त अंक पत्र व प्रमाणपत्र लाने होंगे। एक सितंबर को रिपोर्टिग समय दो पालियों में सुबह नौ और दोपहर 12:30 बजे तय किया गया है। इसके बाद दो सितंबर से प्रतिदिन तीन पालियों में रिपोर्टिग होगी। इसका समय सुबह नौ, दोपहर 12:30 और शाम चार बजे तय किया गया है। प्रतिदिन लगभग 350 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। ओबीसी अभ्यर्थियों का ओबीसी प्रमाणपत्र 25 नवंबर, 2019 अथवा उससे पहले का बना होना चाहिए। इसके बाद का प्रमाणपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्किल टेस्ट 15 व 16 कोएसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान के अनुसार सीजीएलई-2019 के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 15 और 16 सितंबर को लिया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिया जाएगा। जो दिव्यांग अभ्यर्थी स्किल टेस्ट में छूट चाहते हैं, उन्हें सक्षम चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।