दस मिनट के काम में 36 रुपये का वाहन शुल्क
- पब्लिक के लिए सिर दर्द बना शहर में पीडीए के दो वाहन स्टैंडों का चार्ज
- जगह-जगह चल रहे नगर निगम के वाहन स्टैंड की वसूली हुई समाप्तPRAYAGRAJ: शहर में जगह-जगह रोड किनारे नगर निगम के चल रहे वाहन स्टैंड बंद हो चुके हैं। मौजूदा समय में सिविल लाइंस इंदिरा भवन व हाथी पार्क में पीडीए वाहन स्टैंड चला रहा है। इंदिरा भवन की स्थिति यह है कि काम सरकारी हो या प्राइवेट जाने वाले को स्टैंड शुल्क देना ही पड़ता है। इससे पब्लिक के लोग काफी परेशान हैं। पब्लिक को सहूलियत व सुविधा देने के बजाय पीडीए लोगों से परिसर में गाड़ी लगाते ही स्टैंड शुल्क वसूल ले रहा है। यहां दुकान चलाने वालों को भी बाकायदे वाहन स्टैंड का चार्ज देना पड़ रहा है। पीडीए के हाथी पार्क व इंदिरा भवन के स्टैंड शुल्क में काफी अंदर है। इस अंतर को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
पीडीए के दो पार्क, रेट में अंतरकरीब महीने भर पहले शहर में नगर निगम वाहन स्टैंड का ठेका देता था। सिविल लाइंस से लेकर आसपास के सभी मार्केट प्लेस में रोड किनारे वाहन शुल्क लगा दिया गया था। हर जगह पब्लिक से वाहन खड़ा करते ही शुल्क वसूल किया जाता था। परेशान लोगों की बातें शासन तक पहुंची तो नगर निगम ने सारे वाहन स्टैंड बंद कर दिए। इससे पब्लिक को बड़ी राहत मिली। मगर, प्रयागराज विकास प्राधिकरण दो जगह वाहन स्टैंड शुल्क वसूल करवा रहा। इनमें एक इंदिरा भवन का परिसर तो दूसरा हाथी पार्क के पास का वाहन स्टैंड शामिल है। इन दोनों जगह के वाहन स्टैंड पर शुल्क रेट अलग-अलग है। इंदिरा भवन में बाइक का 18 रुपये,कार का 36 रुपये और साइकिल का शुल्क छह रुपये है। जबकि हॉथी पार्क में बाइक पर 15 और कार का वाहन स्टैंड चार्ज 25 रुपये लिया जा रहा है। इंदिरा भवन वाहन स्टैंड में महीने भर के पास की भी स्कीम है। यह स्कीम बिल्डिंग में दुकान चलाने वालों के लिए है। स्टैंड पर लगे बोर्ड पर अंकित रेट चार्ज 1200 में कार, 600 में बाइक और 200 रुपये में साइकिल का एक महीने के लिए पास जारी किया जाता है।
अखर रहा यह शुल्क पब्लिक को परेशानी इस बात से है कि वह इंदिरा भवन में पीडीए या अन्य विभागों में शिकायत करने भी जाते हैं तो उन्हें कार व बाइक स्टैंड का शुल्क देना पड़ता है।भले ही वह पांच मिनट में शिकायती पत्र देकर वापस क्यों न लौटें। कहते हैं कि इंदिरा भवन मोबाइल मार्केट में यदि को रिचार्ज कराने भी गाड़ी से जाता है तो भी उससे वाहन स्टैंड वसूलते हैं।
यह वाहन शुल्क लोग जितनी बार वाहन के साथ जाते हैं उतनी मर्तबा लिया जाता है। पीडीए सहित कई विभाग इस बिल्डिंग में हैं और मार्केट भी तो लोगों का आना-जाना लगा ही रहता है। ऐसे में यहां भी वाहन स्टैंड के रूल्स में लोग बदलाव की बातें कर रहे हैं। इंदिरा भवन में बनाए गए वाहन स्टैंड के रेट व नियम में पब्लिक की सहूलियत को देखते हुए चेंज करना चाहिए। प्रयागराज विकास प्राधिकरण सहित अन्य सरकारी विभाग यहां हैं। समस्या को लेकर इन विभागों में दस पांच मिनट के लिए भी जाने पर वाहन चार्ज लेना उचित नहीं है। पंकज त्रिपाठी, बलुआ घाट पब्लिक की जेब हर जगह काटी जा रही है। सरकार व सरकारी विभाग मिलकर यह काम कर रहे हैं। महीने भर पहले रोड किनारे बनाई गई वाहन पार्किंग में भी नगर निगम वाहन स्टैंड शुल्क वसूल करवाता था। फिलहाल इधर बीच नगर निगम में हर जगह वाहन स्टैंड वसूली बंद कर दी है। पीडीए को भी सोचना चाहिए। पंकज मिश्रा, म्योराबादप्रयागराज विकास प्राधिकरण को इंदिरा भवन में पांच मिनट के लिए भी जाइए तो वाहन स्टैंड देना ही पड़ता है। वह भी बाइक से है तो 18 रुपये और कार पर 36 रुपये। यही वजह है कि तमाम लोग पीडीए गेट के बाहर रोड किनारे गाडि़यां खड़ी करके इंदिरा भवन परिसर में इंट्री करते हैं। नगर निगम की तरह पीडीए स्टैंड शुल्क बंद न भी करे तो उसे घटा ही दे।
उद्भव रघुवंशी, जार्जटाउन