स्वस्थ सारथी क्लब फैलाएगा सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपीआरटीओयू में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण में व्यापक जागरूकता एवं भागीदारी हेतु गठित स्वच्छ सारथी क्लब के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने 11 स्वस्थ वीरों को पुष्टाहार वितरण किया। इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना एक अति महत्वपूर्ण लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वस्थ वीरों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।

युवा ही लाएंगे परिवर्तन
उन्होंने कहा कि युवाओं के माध्यम से स्वच्छता के प्रति व्यावहारिक परिवर्तन के विषय में जन जागरूकता फैलाना क्लब का मुख्य उद्देश्य है। प्रो। सिंह ने 11 स्वच्छ वीरों को पुष्टाहार प्रदान करते हुए कार्य के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। प्रारंभ में स्वस्थ सारथी क्लब के संयोजक डॉ जीके द्विवेदी ने नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर गठित स्वच्छ सारथी क्लब के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हम अपशिष्ट पदार्थों को अन्य रूप प्रदान करते हुए जनमानस के लिए उपयोगी बना सकते हैं। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि प्रोग्राम में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं निदेशक समाज विज्ञान विद्या शाखा प्रोफेसर एस कुमार ने अभियान की सफलता के बारे में स्वस्थ वीरों को जागरूक किया। क्लब के सदस्य डॉ गौरव संकल्प ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं स्वच्छ वीरों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive