दो दिन 37 किलोमीटर बढ़ जाएगी वाराणसी की दूरी
प्रयागराज (ब्यूरो)। नैनी साइड से सिटी आने वाले लोग पुराने ब्रिज का प्रयोग करेंगे। नए नैनी ब्रिज से होकर प्रधानमंत्री के प्रोग्राम में आने वाली बाहरी बसें परेड में प्रवेश करेंगी। ऐसे में इस पुल पर ट्रैफिक ज्यादा होगा, लिहाजा नैनी से शहर आने के लिए पुराना ब्रिज ही श्रेयस्कर रहेगा। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी आवागमन करने वालों को पांच से दस किलोमीटर की दूर एक्स्ट्रा तय करना होगा। झूंसी से सहसों व फाफामऊ होकर शहर आने वालों को तकरीबन 37 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।
20 दिसंबर दोपहर से लागू व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 दिसंबर को जिले में बड़ा प्रोग्राम आयोजित है। इस प्रोग्राम में पूरे प्रदेश की विभिन्न योजनाओं व समूहों की ढाई लाख महिलाएं शामिल होंगी। इनके साथ पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक एवं नेताओं की भीड़ जो होगी वह अलग। इस तरह प्रधानमंत्री के प्रोग्राम में कम से कम तीन लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इतने बड़े प्रोग्राम को देखते हुए प्रशासन स्तर पर तैयारियां भी युद्ध स्तर पर चल रही हैं। शुक्रवार शाम ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट चार्ज जारी किया गया। कहा गया है कि वाराणसी, जौनपुर भदोही आदि जिले से शहर जाने वाले आम यात्री तेलियरगंज फाफामऊ सहसों एवं सोरांव रूट पकड़ेंगे। यह रूट इन यात्रियों के लिए 50 किलोमीटर का सफर एक्स्ट्रा बढ़ा देगा। सिविल लाइंस से फाफामऊ की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। फाफामऊ से सहसों कम से कम 15 किलोमीटर पड़ेगा। सहसों से हंडिया का रेंज 25 किलोमीटर बताया जाता है। जारी किए गए रूट चार्ट पर गौर करें तो झूंसी से शहर सिविल लाइंस आने वालों को अंदावां सहसों फाफामऊ तेलियरगंज का रूट पकडऩा होगा। मतलब यह हुआ कि झूंसी से जिले सिविल लाइंस आना होगा पहले वह 12 किलोमीटर सहसो जाएगा। सहसों से 15 किलोमीटर का सफर तय करके फाफामऊ तक पहुंचेगा। इसके बाद फाफामऊ से 10 किलोमीटर का रेंज पूरा करते हुए सिविल लाइंस तक पहुंच पाएगा। मतलब यह हुआ कि 20 दिसंबर की दोपहर से झूंसी वालों को सिविल लाइंस तक पहुंचने के लिए करीब 37 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ेगा।
रूट डायवर्जन प्लान
कौशाम्बी, फतेहपुर व कानुपर की तरफ जाने वाले यात्री वाहन प्रयागराज कानपुर मार्ग से बमरौली, कौशाम्बी होकर निकलेंगे
वाराणसी और जौनपुर एवं भदोही सहित अन्य जनपदों से आवागमन करने वाले वाहन सिविल लाइंस से तेलियरगंज फाफामऊ होते हुए सहसो, सोरांव व हंडिया मार्ग का प्रयोग करेंगे
लखनऊ, फैजाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली सहित अन्य जनपदों से आवागमन करने वाले यात्री वाहन तेलियरगंज, फाफामऊ से मलाक हरहर का रूट पकड़ेंगे
मीरजापुर, रीवां की ओर जाने व आने वाले हल्के वाहन मेडिकल चौराहे रामबाग बैरहना पुराना यमुना पुल होकर आवागमन करेंगे
हण्डिया साइड से प्रयागराज शहर आने वाले वाहन हण्डिया बाईपास से सहसो, सोरांव व फाफामऊ होकर आवागमन करेंगे
नये यमुना पुल पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा, झूंसी से शहर क्षेत्र में आवागमन करने वाले यात्री वाहन अंदावा, सहसों फाफामऊ, तेलियरगंज से प्रवेश करेंगे
समस्त प्रकार के भारी एवं कमर्शियल वाहन जैसे तेल टैंक, गैस टैंकर, एफसीआई के वाहनों का आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा
इस अवसर पर सभी प्रकार के नो इंट्री पास भी मान्य नहीं होंगे, मतलब जिनके पास नो-इंट्री पास है वह आवागमन नहीं कर सकेंगे
अरुण कुमार दीक्षित
एसपी ट्रैफिक