जिला पंचायत सभागार में बुधवार को राज्य मंत्री महिला कल्याण व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग प्रतिभा शुक्ला ने पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जनपद में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होने पोषण के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम की शुरुवात प्रतिभा शुक्ला ने पोषण ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कार्यक्रम में उन्होने छह माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन कर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। इसके साथ ही कमजोर बच्चों को पोषण पोटली देकर परिजनों को पोषण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने उमा द्विवेदी को बुके देकर स्वागत किया। महिला कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया गया। इसी क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को ड्रेस का वितरण किया गया। पोषण को हराने में सफल होंगे बच्चे
उन्होंने कहा कि हम जनपद से कुपोषण को हराकर बच्चों में पोषण ज्योति जलाने में सफल हो सकें व स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकें। कहा कि हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए हमारी भूमिका अभिभावक की तरह है और वह बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की देखरेख में खुद भी अभिभावक की भूमिका अदा करें। साथ ही विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को अपने सर्वे के समस्त लाभार्थियों को निरंतर सेवा देने का वचन लें व पोषण माह में अपनी शत-प्रतिशत भूमिका के निर्वहन का प्रयास करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने विभाग द्वारा जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम की संजिता सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्यों कि सराहना होती है। जो कि उनके मनोबल को बढ़ाता है।

Posted By: Inextlive