अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के समापन अवसर कैबिनेट मंत्री किया संबोधितवैश्य समाज के लोग भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहे हैं. इस वर्ग के लोगों के अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध हैं. यह बात उप्र सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कही. वह रविवार को सिविल लाइंस के पृथ्वी गार्डेन में आयोजित वैश्य महासम्मेलन के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम होने के बावजूद वैश्य समाज के लोग अत्यंत विनम्र होते हैं. इसी के बल पर सदियों से राष्ट्रोत्थान में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. वैश्य समागम प्रतिनिधि सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के बल पर केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हुई है. सरकार में जनप्रतिनिधि के रूप में वैश्य समाज के सांसद विधायक ईमानदारी से काम कर रहे हैं.


प्रयागराज ब्यूरो , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य डा। गिरीश कुमार संघी ने कहा कि वैश्य की शक्ति उसका कठोर परिश्रम, ईमानदारी व सच्चाई है। इसके बल पर उसकी पहचान बनी है। राजनीतिक क्षेत्र में वैश्य समाज की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया, सांसद संगम लाल गुप्ता ने वैश्य समाज के लोगों की एकजुटता पर जोर दिया। कहा कि एक रहेंगे तभी अधिकार व सम्मान बढ़ेगा। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्यों को एकजुट करने के लिए गांव व कस्बों में अभियान चलाया जाएगा। इन्होंने भी किया संबोधित
संयोजक विदुप अग्रहरि राजनीतिक क्षेत्र में वैश्य समाज को 25 प्रतिशित की भागीदारी देने की मांग की। संचालन प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम को भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, लालू मित्तल, मनीष गुप्ता, विजय गुप्ता, सुशांत केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, प्रमिल केसरवानी, रामचंद्र गुप्ता, विजय गुप्ता, आरती केसरवानी आदि ने संबोधित किया। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता शशि वाष्र्णेय को मंडल प्रभारी बनाया गया है। उन्हें प्रयागराज सहित पांच मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है। सम्मेलन में तय हुआ कि वैश्य समाज के लोग नाम के आगे अथवा पीछे वैश्य लिखना शुरू करें।

Posted By: Inextlive