विदेश यात्रा के लिए लगवा रहे वैक्सीन
16 दिन में 240 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोल लगवाई
प्रयागराज- कोरोना काल में विदेश यात्रा करने वालों ने वैक्सीन लगवानी शुरू कर दी है। 16 दिन में कुल 240 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। इसके बाद 28 दिन होने पर दूसरी डोज लगाई जाएगी। इनमें से कई लोग हवाई यात्रा करने के इच्छुक हैं तो कुछ लोग शिप के जरिए विदेश के लिए रवाना होंगे। टीका लगवाने वालो में नौकरी पेशा, व्यापारी और स्टूडेंट शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज में लगा है कैंपस्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज में विदेश यात्रा करने वालों के लिए स्पेशल कैंप लगाया गया है। जिसमें टीका लगवाने वालों को 28 दिन के भीतर कोविशील्ड की दो डोज लगाई जा रही है जबकि आम आदमी को 84 दिन में टीके की दो डोज दी जा रही है। जितने लोगों ने कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई है उनमे ंसे 40 फीसदी को अरब कंट्रीज की यात्रा करनी है। बाकी अन्य देशों के लिए रवाना होंगे।
देने होंगे जरूरी कागजातविदेश यात्रा का वैक्सीनेशन कराने वालों को टीका लगवाने से पहले वीजा, पासपोर्ट, आधार के अलावा नौकरी पेशा के लिए लेटर, वर्क परमिट देना होगा। पढ़ाई करने वालों के लिए विवि का लेटर दिखाना होगा। ओरिजिनल कापी साथ ले जाना जरूरी है। इस कैंप में केवल विदेश यात्रा करने वालों को ही टीका लगाया जा रहा है।
आज से ब्लॉकों में लगेगा टीका 21 जून से चालू हुआ छह ब्लॉकों में कोरोना टीकाकरण अभियान बीच में वैक्सीन की कमी के चलते रुक गया था। इसे सोमवार से पुन: शुरू किया जा रहा है। जिन ब्लॉकों में टीकाकरण होना है उनमें कौडि़हार, होलागढ़, सोरांव, कोटवा, चाका और जसरा शामिल हैं। यहां पर एक सीएचसी पर एक टीम को दो सौ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। बता दें कि दो दिन पहले जिले को शासन से 30 हजार वैक्सीन की डोज दी गई हैं। जिसके बाद टीकाकरण पटरी पर लौटा है। 14 नए पाजिटिव मिले इस बीच रविवार को 14 नए कोरोना पाजिटिव सामने आए। एक दिन पहले भी इतने ही मामले मिले थे। वही 9 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। यह सभी होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे थे। रविवार को एक भी मौत दर्ज नही की गई। कुल 6099 लोगों का कोरोना सैंपल की जांच की गई है।