- 25 फीसदी कोटा फिक्स, चार्जेस देने के बाद मिलेगी कोरोना वैक्सीन

- शासन ने अस्पताल संचालकों के साथ की ऑनलाइन मीटिंग

प्रयागराज- जो लोग सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा सके हैं या नहीं लगवाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही शहर के प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध होने जा रही है। लोग निश्चित चार्ज देकर कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। इसको लेकर गुरुवार को शासन की प्राइवेट अस्पताल के संचालकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग हुई। जिसमें उनको वैक्सीन प्राप्त करने के तरीके बताए गए हैं।

कोविन पोर्टल से होगी बुकिंग

देश में जो भी कंपनियां वैक्सीन की मैनुफैक्चरिंग कर रही है उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों का 25 फीसदी कोटा फिक्स कर दिया है। जो भी प्रोडक्शन होगा उसका 75 फीसदी माल सरकारी अस्पतालों को दिया जाएगा। इसके लिए उन्हे कोविन पोर्टल के जरिए आर्डर बुक कराना होगा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के पास उनका कोटा आ जाएगा, जिसे उन्हे लेना होगा। वैक्सीन का पेमेंट सीधे कंपनियों को किया जाना है। बता दें कि देश में कोविशील्ड और को वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है।

देना होगा चार्ज

1. सरकारी अस्पतालों में निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है तो प्राइवेट में इसके लिए चार्ज देना होगा।

2. प्राइवेट में कोविशील्ड के लिए 630 और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपए प्रति डोज चार्ज फिक्स किया गया है।

3. इसके अलावा अस्पतालों को 150 रुपए सर्विस चार्ज के रूप में देने होंगे। इसमें अस्पतालों को अपने स्टाफ और व्यवस्था का खर्च निकालना होगा।

स्पूतनिक पर नहीं हुई चर्चा

ऑनलाइन मीटिंग में कोविशील्ड और को वैक्सीन को लेकर लंबी चर्चा हुई लेकिन स्पूतनिक वैक्सीन को लेकर कोई बात नहीं हुई। बता दें यह वैक्सीन सिंगल डोज है और देश के कई मेट्रो सिटीज में इसे उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन प्रयागराज में अभी इस वैक्सीन को लेकर कोई चर्चा नहीं है।

कम से कम 15 दिन टल गया अभियान

गुरुवार को शहर और ग्रामीण को मिलाकर 44 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। दो दिन वैक्सीनेशन होने से पब्लिक ने राहत की सांस ली। बुधवार को प्रयागराज को 8500 डोज दी गई थी और गुरुवार को दस हजार वैक्सीन की डोज वाराणसी से मंगाई गई। ऐसे में शुक्रवार को फिर से 44 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन की कमी के चलते क्लस्टर वैक्सीनेशन अभियान को 15 दिन के लिए टाल दिया गया है।

प्राइवेट अस्पतालों में जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। इसके लिए चार्ज देना होगा। शासन से ऑनलाइन मीटिंग में इसकी रूपरेखा तय हो गई है। जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी।

डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व डीआईओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive