बस एक दिन के लिए वैक्सीन
- रविवार को मिली वैक्सीन की सीमित डोज
- सोमवार को नही हो सकेगा ब्लॉकों में कैंप का आयोजन - शनिवार को खत्म हो गई थी वैक्सीन, नही हो सका था पूर्ण टीकाकरण प्रयागराज- प्रदेश में वैक्सीन की क्राइसिस नजर आने लगी है। शनिवार को कोरोना वैक्सीन का कोटा जिले में खत्म हो जाने के बाद पूरी तरह से टीकाकरण नही हो सका था। इसके बाद रविवार को भी काफी कम डोज मिल सकी। जिससे एक दिन का वैक्सीनेशन होना भी मुश्किल माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन की क्राइसिस पूरे प्रदेश में बनी हुई है। जिसका असर दिखने लगा है। ब्लॉकों में नहीं हो सकेगा टीकाकरणवैक्सीन की डोज कम मिलने से अब सोमवार को छह ब्लॉकों में टीकाकरण नहीं हो सकेगा। जबकि 30 जून तक इन ब्लॉकों में वैक्सीनेशन कराने के निर्देश शासन से दिए गए थे। शनिवार को भी इन ब्लॉकों में कोरोना टीकाकरण नहीं कराया गया था। बता दें कि कोटवा एट बनी, कौडि़हार, जसरा, होलागढ़, चाका और सोरांव में 21 जून से स्पेशल कैंप लगाए जा रहे थे जिनको वैक्सीन की कमी से कैंसिल करना पड़ा है।
अचानक नीचे आ गया ग्राफ21 जून से लगातार वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ रहा था। प्रतिदिन बीस हजार के आसपास लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी कि कोटा खत्म हो जाने से शनिवार को फिर से महज दस हजार को टीका लगाया जा सका। अगर सोमवार को फिर से शासन से डोज नहीं मिली तो मंगलवार को वैक्सीनेशन मुश्किल हो सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में वैक्सीन की उपलब्धता काफी कम है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पचास हजार वैक्सीन डोज मांगी गई थी।
कैसे चलेगा मेगा अभियान वैक्सीन की क्राइसिस को लेकर जो हालात बन रहे हैं वह भविष्य के लिए चिंता का विषय है। एक जुलाई से जिले में चार सौ केंद्रों पर टीकाकरण का मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन 30 से 40 हजार डोज वैक्सीन की जरूरत होंगी। अगर भरपूर वैक्सीन नहीं मिली तो यह अभियान शुरू होने से पहले फ्लाप हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि हमारी ओर से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन की मांग की गई है। विभाग की ओर से पचास हजार डोज वैक्सीन की मांग की गई थी लेकिन रविवार को महज 10500 डोज मिली है। अब सोमवार को 128 की जगह 44 साइट पर टीकाकरण करया जाएगा। ब्लॉकों में लगाया जा रहा क्लस्टर कैंप कैंसिल किया गया है।डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व टीकाकरण प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज