जिले में लगातार बनी है वैक्सीन की कमी

शनिवार को भी महज 8 हजार को लगा टीका

तीन अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में प्रदेश में टॉप करने के बाद अचानक कोरोना वैक्सीनेशन को ग्रहण लगने लगा है। लगातार वैक्सीनेशन का ग्राफ नीचे जा रहा है। कारण वैक्सीन की कमी को बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नही है, जिससे सभी सेंटर्स पर वैक्सीनेशन करवाना मुश्किल हो रहा है।

कैसे गिर रहा है ग्राफ

तीन अगस्त को 383 सेंटर बनाए गए थे और वाक इन वैक्सीनेशन के जरिए महज एक दिन में 90 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। यह प्रदेश में कीर्तिमान बन गया। लेकिन ठीक इसके बाद वैक्सीन की ऐसी क्राइसिस हुई कि अब रोजाना होने वाले वैक्सीनेशन में प्राब्लम क्रिएट होने लगी है। यही कारण रहा कि 5 अगस्त को महज 3568 और 7 अगस्त को महज 7945 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। दोनों दिन क्रमश: 9 और 14 सेंटर पर वैक्सीनेशन कराया गया।

स्लॉट बुक कराने के बाद भी निराश

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने पिछले दिनों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपना स्लॉट बुक कर लिया था। इनको शनिवार को वैक्सीन लगाई जानी थी लेकिन महज 14 सेंटर पर वैक्सीनेशन होने की वजह स इन लोगों को निराश होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत गांव के केंद्रों पर हुई है। यहां पर एक भी सेंटर पर वैक्सीनेशन नही कराया गया। अब इन लोगों का दोबारा स्लॉट बुक कराकर वैक्सीन लगवानी होगी।

सोमवार से मिलेगी राहत

अधिकारियों का कहना है कि शासन से वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिले तो पूरे 44 सेंटर्स पर रोजाना वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। प्रयागराज में औसतन एक दिन में 12 से 15 हजार के बीच वैक्सीनश्ेान होता है। जिसके लिए वैकसीन की पर्याप्त डोज की जरूरत है। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को हमें कोविशील्ड की 27900 और को वैक्सीन की 14200 डोज मिलेगी। इससे तीन दिन तक सभी सेंटर्स पर वैक्सीनेशन कराया जा सकेगा।

बता दें कि शनिवार को कुल 7945 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें से 4817 प्रथम और 3128 दूसरी डोज लगाई गई है। जिले में अब तक कुल 1356692 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।

रविवार को वैक्सीन बड़ी संख्या में मिलेगी। इसके बाद अगले तीन दिन तक अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो सकेगा। शनिवार तक जिले में वैक्सीन की क्राइसिस बनी हुई थी।

तीरथ लाल

एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

तीन नए संक्रमित मिले

शनिवार को तीन नए संक्रमितों के मिलने से कोरोना का साया फिर मंडराने लगा है। वायरस से बचाव के प्रति लापरवाही होने से संक्रमण फिर फैलने का खतरा है। तीन लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 7814 की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर एक बार फिर सतर्क हो गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा। एके तिवारी ने बताया कि कोरोना फैलने का खतरा बरकरार है इसलिए लोग सचेत रहें, मास्क लगाकर ही घर से कहीं बाहर निकलें और खानपान में स्वच्छता पर ध्यान रखें।

Posted By: Inextlive