स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षण देने के साथ आपरेटरों को सौंपा प्रमाण पत्र बेहतर डाटा एंट्री होगी तो टीकाकरण का ग्राफ भी बढ़ जाएगा. यह बात सीएमओ डॉ. नानक सरन ने शुक्रवार को कही. वह नियमित टीकाकरण के बेहतर प्रबंधन के लिए शुक्रवार को डाटा आपरेटरों की कार्यशाला में बोल रहे थे. यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में हुआ. इसमें ङ्क्षक्लटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव चाई का सहयोग भी रहा. सभी विकासखंडों के डाटा आपरेटर की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें तरीके बताए गए. आपरेटरों को प्रमाण पत्र भी दिए गए. सीएमओ डा. नानक सरन ने टीकाकरण को नियमित गति देने संबंधी आवश्यक जानकारी दी. कहा कि मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण बहुत आवश्यक है.


प्रयागराज ब्यूरो । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि बच्चे और मां को बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम नियमित टीकाकरण है। आपरेटरों से कहा कि अपने डाटा को अपडेट करते रहें तभी बेहतर परिणाम दिखेंगे। संस्था चाई के राज्य प्रतिनिधि तौहीद अहमद ने ई कवच, डाटा टूल पर विस्तार से चर्चा की। आजम और मनीष ने टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों के बारे में साथ ही डाटा एंट्री का सही तरीका बताया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद ङ्क्षसह यूनिसेफ से अमर ङ्क्षसह, आरआइ डाटा आपरेटर अमित कुशवाहा डा। कनिका आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive