वैक्सीनेशन को लगा टाप गेयर, सबसे ज्यादा सेंटर्स पर लगेंगे टीके
सर्वाधिक 127 सेंटर्स पर शुक्रवार को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
ग्रामीण एरिया में प्रगति नही होने पर प्रशासन ने जताई नाराजगी आज से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को टॉप गेयर लगने जा रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कम होने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। यही कारण है कि शुक्रवार को कुल 127 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होने जा रहा है जो अब तक सर्वाधिक केंद्रों पर होगा। अभी तक महज सीएचसी पर ही टीकाकरण किया जा रहा था लेकिन अब यह पीएचसी पर भी किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई जा सके। कहां कितने सेंटर्स पर लगेगी वैक्सीनआज से होने वाला वैक्सीनेशन 20 सीएचसी समेत 61 पीएचसी पर भी किया जाएगा। मतलब कोरोना की सुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आज से उपलबध होगी। जबकि इसके पहले लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए ब्लॉक के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रुख करना पड़ता था। इसी क्रम में 3 एडिशनल सीएचसी में भी टीकाकरण की शुरुआत होगी। शुक्रवार को 32 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कोरोना की डोज लगाई जानी है। इसके पहले यह संख्या 24 थी। शहर में कुल 57 निजी हॉस्पिटल्स ने कोरोना वैक्सीनेशन कराने की इच्छा जताई है।
आईसीसीसी में बना कंट्रोल रूमइतना ही नही, वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम को आईसीसीसी में शिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा वैक्सीनेशन में लगाए गए सभी अधिकारियों को यही शिफ्ट किया गया है। कोविड काल की तरह वैक्सीनेशन की सभी गतिविधियां यही से संचालित होंगी। जिसकी मानीटरिंग के लिए एडीएम समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है।
सात नए मरीज आए सामने शुक्रवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। जबकि छह मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इनमें से पांच मरीजों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा किया है। 2477 लोगों की पिछले 24 चौबीस घंटे में कोरोना जांच की गई है। एसआरएन हॉस्पिटल की कोविड विंग में वर्तमान में कोरोना के सात मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। खासकर ग्रामीण एरिया में हॉस्पिटल्स की संख्या बढ़ाई गई है। कोशिश है कि अधिक से अधिक बुजुर्गो और 45 साल से अधिक एज के गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का टीकाकरण किया जाए। जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। डॉ। आरएस ठाकुर इंचार्ज, कोरोना वैक्सीनेशन प्रयागराज