निरीक्षण में तीन हॉस्पिटल सील एक पैथोलाजी का लाइसेंस सस्पेंड


प्रयागराज ब्यूरो । जिले में इलाज और जांच के नाम पर झोलाछाप पब्लिक को जमकर लूट रहे हैं। हालात यह है कि हर गली और चौराहे पर इनकी क्लीनिक, हॉस्पिटल और जांच केंद्र धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। शुक्रवार को इनके खिलाफ अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन हॉस्पिटल सील कर दिए और इसके साथ एक पैथोलाजी सेंटर का लाइसेंस निलंबित कर दिया।शिकायत के आधार पर हुई जांच
सीएमओ आफिस की टीम ने शिकायत के आधार पर घूरपुर स्थित एंजल केयर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ आफिस का लाइसेंस नहीं होने और अस्पताल में कोई भी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ नही होने पर उसे सील कर दिया गया। मुंगारी चौराहा करछना में ईशू हॉस्पिटल के खिलाफ लगातार शिकायत मिलने पर उसे सील कर दिया गया। आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर झूंसी स्थित कृतिका पैथोलाजी का निरीक्षण किया गया। लोगों ने बताया कि पैथोलाजी कुछ दिनों से बंद है। इस पर टीम ने सेंटर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। इसी कड़ी में रहिमापुर तिराहा के एक भवन में संचालित हॉस्पिटल में एक दर्जन बेड लगाए गए थे। यहां पर सीएमओ लाइसेंस नहीं होने पर इसे भी सील कर दिया गया। कार्रवाई एसीएमओ डॉ। आरसी पांडेय के नेतृत्व में की गई।

Posted By: Inextlive