राइडिंग के दौरान फोन पर बात करने वालों का सर्वाधिक हुआ चालान- फ्लैगमंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज में छह माह में कम हुए मामले


प्रयागराज ब्यूरो ।बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के अलावा इलाहाबादियों की एक और खास आदत सामने आई है। वह जान की परवाह किए बगैर बाइक चलाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना पसंद करते हैं। इसको लेकर उनका चालान भी किया गया है। आंकड़ों पर जाएं तो इस साल जनवरी से जून के बीच इस तरह के 494 चालान किए गए हैं। यह संख्या कही ज्यादा है। अधिकारियों का कहना है कि इस आदत के चलते कई बार लोग भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैे। यह आंकड़े मंगलवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आयोजत मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सामने आए बैठक में मंडल के प्रत्येक जनपद की सड़क दुर्घटनाओं, सेफ्टी पॉलिसी तथा उसके अंतर्गत कराए गए एन्फोर्समेंट एवं जागरूकता संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।थोड़ा सा संभले हैं इलाहाबादी
सर्व प्रथम जनपदों की सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत जनवरी 2024 से जून 2024 के बीच प्रयागराज में (12.01 फीसदी), प्रतापगढ़ में (4.60 फीसदी) एवं फतेहपुर में (13.7 फीसदी) सड़क दुर्घटनाओं में कमी पाई गई। परन्तु फतेहपुर में 4.4 फीसदी की वृद्धि पाई गई। कहा गया कि लोगों को सड़क दुर्घटना के कारणों से अवगत कराया जाए। उन्हे सेफ्टी रूल्स के साथ चलने के तरीके भी बताए जाएं।


यहां पर जमकर हुई कार्रवाईरोड सेफ्टी पॉलिसी के 4ई में एन्फोर्समेंट के अंतर्गत प्रयागराज में जनवरी से जून 2024 के बीच क्रमश: ओवर स्पीडिंग के 173, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन के 4162, बिना सीट बेल्ट के 682, ड्रंकन ड्राइविंग के 2 तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग में 494 चालान किए गए। इसी क्रम में प्रयागराज में बिना लाइसेंस के वाहन चलाने में 225, अंडर एज ड्राइविंग में 28, स्कूली वाहन मानक के अनुरूप न पाए जाने पर 25 तथा बिना फिटनेस वाहन का संचालन कराने में 994 चालान काटे गए। बैठक में कश्मिनर ने ट्रैफिक वायलेशन को रोकने के दृष्टिगत प्रवर्तन की कार्रवाई को और प्रभावी बनाने तथा लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive