सीट कन्फर्म नहीं की तो होगी कैंसिल
-छह सेंटर्स पर होगी यूपीटीयू काउंसलिंग
-16 से 23 जून तक डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन -पहला एलाटमेंट रिजल्ट 28 जून को ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) की यूपीएसईई 2015 की काउंसलिंग ट्यूजडे से शुरू हो रही है। इसकी शुरुआत मेन राउंड की काउंसलिंग के साथ होगी। इसके लिए इलाहाबाद में छह काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रॉसेस निपटाया जाएगा। च्वाइस फिलिंग के लिए तीन दिनमेन राउंड की काउंसलिंग के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रॉसेस 16 जून से 23 जून तक चलेगा। इस दौरान यूपीएसईई की परीक्षा में क्वालीफाई किए सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पांच सौ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। 23 जून को सीटों का विवरण वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। कम्बाइंड जनरल रैंक एक से 35,000 तक के सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट 24 से 26 जून के मध्य ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग दे सकेंगे।
जमा करनी होगी कन्फर्मेशन फीस
मेन राउंड का पहला एलाटमेंट रिजल्ट 28 जून को आएगा जिन कैंडिडेट्स को सीट एलॉट होगी, वे 28 से 29 जून के मध्य ऑनलाइन सीट कन्फर्म कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें 15,000 रुपए कन्फर्मेशन फीस जमा करना होगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि यदि उन्होंने निर्धारित तिथि में अपनी सीट कन्फर्म नहीं की तो उनकी सीट अपने आप कैंसिल हो जाएगी। इलाहाबाद में काउंसलिंग के छह सेंटर में यूनाईटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च नैनी, बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फाफामऊ, शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झलवा, एलडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज सोरांव, यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नैनी एवं देव प्रयाग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज फाफामऊ शामिल है।
डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन का शेड्यूल ----------------------- डेट कम्बाइंड जनरल रैंक -- -------------- 16 जून- 1 से 1000 बीटेक स्ट्रीम 17 जून- 1001 से 5000 बीटेक स्ट्रीम 18 जून- 5001 से 15,000 बीटेक स्ट्रीम 19 जून- 15001 से 40,000 बीटेक स्ट्रीम एवं ऑल क्वालीफाइड कैंडिडेट्स ऑफ अदर स्ट्रीम 20 जून- 40,001 से 70,000 बीटेक स्ट्रीम एवं ऑल क्वालीफाइड कैंडिडेट्स ऑफ अदर स्ट्रीम 21 जून- 70,001 से 1,00000 बीटेक स्ट्रीम एवं ऑल क्वालीफाइड कैंडिडेट्स ऑफ सेकेंड इयर लेटरल इंट्री 22 जून- 1,00001 से अंत तक एवं ऑल क्वालीफाइड कैंडिडेट्स ऑफ सेकेंड इयर लेटरल इंट्री 23 जून- ऑल स्ट्रीम ये लाना होगा साथ ------------ - एडमिट कार्ड - मार्कशीट - हाईस्कूल सर्टिफिकेट - कैरेक्टर सर्टिफिकेट - सर्टिफिकेट ऑफ मेडिकल फिटनेस - डोमिसाइल सर्टिफिकेट - कैटेगरी सर्टिफिकेट - सबकैटेगरी सर्टिफिकेट - इनकम सर्टिफिकेट - वेटेज सर्टिफिकेट