28 नवंबर को पेपर लीक हो जाने के चलते प्रदेश भर में निरस्त कर दी गयी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अब 23 जनवरी को होगा. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से बुधवार को इस संबंध में ऑफिशियल सूचना जारी कर दी गयी है. इसमें बताया गया है कि कैंडीडेट्स अपना नया एडमिट कार्ड वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://ह्वश्चस्रद्गद्यद्गस्र.द्दश1.द्बठ्ठ से गुरुवार को दोपहर बाद से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रत्येक अभ्यर्थी से कहा गया है कि वे नये एडमिट कार्ड का कम से कम पांच से छह प्रिंट आउट अपने साथ रखें. क्योंकि परीक्षा के लिए आने-जाने के लिए यही टिकट का काम करेगा.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की तरफ से जारी किये गये निर्देश के अनुसार यूपीटीईटी की परीक्षा में एपीयर होने वाले सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आनलाइन डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड की प्रति मांगे जाने पर बस के कंडक्टर को देनी होगी। इस पर उन्हें परीक्षा देने जा रहे हैं तो अप ट्रिप और परीक्षा देकर लौट रहे हैं तो डाउन ट्रिप लिखकर उसे अपने सिग्नेचर के साथ उपलब्ध कराना होगा। इस पर उन्हें यह भी मेंशन करना होगा कि कहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं और कहां तक यात्रा करना है। इसके बाद उन्हें न तो कोई टैक्स देना होगा और न ही बस में किराया पे करना होगा।

परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य
निर्धारित समय से 30 मिनट पहले सेंटर न पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी कीमत पर परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी
दोनो पालियों में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले सेंटर का गेट बंद कर दिया जायेगा
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड आनलाइन ही डाउनलोड करना होगा।
यह उन्हें किसी अन्य माध्यम से उपलब्ध नहीं कराया जायेगा।
कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ आनलाइन आवेदन में अंकित अपने फोटो युक्त पहचान पत्र की ओरिजिनल कापी कैरी करनी होगी
प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाणपत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति साथ रखना होगा अनिवार्य
संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति भी साथ रखें

28 नवंबर को आयोजित हुई थी यूपीटीईटी
21.65 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
30 मिनट पहले (परीक्षा से) उपस्थिति दर्ज कराना होना अनिवार्य
23 जनवरी को होनी है पेपर लीक होने से निरस्त की गयी टीईटी
10 बजे से शुरू होगी पहली पारी की परीक्षा
2.30 बजे दोपहर से शुरू होगी दूसरी पारी की परीक्षा
2542 केन्द्र बनाये गये हैं प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए
1733 केन्द्रों पर आयोजित होगी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा

शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड गुरुवार को दोपहर बाद से डाउनलोड किये जा सकेंगे। सभी अभ्यर्थी अपने पास एडमिट कार्ड की पांच से छह प्रतियां रखें। बस में यात्रा के दौरान कंडक्टर के मांगने पर अप या डाउन ट्रिप लिखकर हस्ताक्षर करके देना होगा। यही टिकट का काम करेगा।
अनिल भूषण चतुर्वेदी सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी

Posted By: Inextlive